स्वास्थ्य

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

अस्पतालों में मानक के अनुरूप हो टीबी चैकअप : डा. वी.के. सिंह

विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डा. वी.के. सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में विगत बैठक की अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गई। स्वास्थ्य कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सरकार की गाइडलाईन के अनुसार सभी अस्पतालों में आने वाले कुल मरीजों के सापेक्ष 30 प्रतिशत मरीजों का टीबी चैकअप अवश्य सुनिश्चित किया जाए तथा इस संबंध में समय-समय पर चैकिंग की जाये, जो गाइडलाईन का अनुपालन नहीं कर रहे हैं, उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाये। सीएचसी, पीएचसी सहित सभी अस्पतालों में साफसफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए साथ ही मेडिसिन की उपलब्धता वितरण, मरीजों को दिया जाने वाला भोजन आदि व्यवस्थाएं दुरूस्त रहें। बाहर से दवाईयां न लिखी जाएं। एंबूलेंस की समय-समय पर जांच की जाए जो अवैध रूप से लिप्त हैं, उन पर कार्यवाही की जाये। अस्पतालों में मरीजों को अच्छा उपचार देने के साथ-साथ उनके साथ अच्छा व्यवहार किया जाये। जो निर्माणाधीन कार्य पूर्ण हो गये हैं, उन्हें हैण्डओवर किया जाये और जो अपूर्ण हैं, उन पर प्रगति लाते हुये समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये। डयूटी के दौरान सभी स्वास्थ्यकर्मी यूनिफार्म सहित समस्त नियमों का पालन सुनिश्चित करें। सीएमओ को निर्देशित किया कि समस्त व्यवस्थाओं की समय-समय पर टीम गठित कर जांच की जाए। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का अधिक से अधिक प्रचारप्रसार कराया जाये तथा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को एल्बेंडाजोल टेबलेट का वितरण सभी विद्यालयों में सुनिश्चित किया जाये। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, सीएमओ डा. अशोक कटारिया, जिला क्षय रोग अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, एसीएमओ, एमओआईसी, सीडीपीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रह