मेरठ: मेरठ बार एसोसिएशन के आह्वान पर आगामी 17 दिसंबर को प्रस्तावित संपूर्ण मेरठ बंद को लेकर व्यापारी संगठनों ने समर्थन का एलान किया है। इसी क्रम में संयुक्त व्यापार संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक महामंत्री संजय जैन के कैंप कार्यालय, शास्त्रीनगर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने की, जबकि संचालन महामंत्री संजय जैन ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने कहा कि बार एसोसिएशन के बंद आह्वान को सफल बनाने के लिए संघ की पूरी टीम मेरठ के सभी प्रमुख बाजारों और व्यापारी संगठनों से संपर्क अभियान चलाएगी। उन्होंने बताया कि संघ की ओर से तीन प्रचार वाहन तैयार किए गए हैं, जिन पर लाउडस्पीकर लगाए जाएंगे। ये वाहन 15, 16 और 17 दिसंबर को शहरभर में भ्रमण कर व्यापारियों से शांतिपूर्ण बंद में सहयोग का आग्रह करेंगे।
नवीन गुप्ता ने बताया कि सेंट्रल मार्केट से संबंधित उच्च न्यायालय के हालिया आदेश का परीक्षण वरिष्ठ अधिवक्ताओं की राय लेकर किया जा रहा है। उसी आधार पर आगे की रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि व्यापारी हितों की रक्षा के लिए संयुक्त व्यापार संघ पूरी मजबूती से खड़ा है और आवश्यकता पड़ने पर व्यापक आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगा।
बैठक में महामंत्री संजय जैन, कोषाध्यक्ष विजय आनंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजीव रस्तोगी, तरुण गुप्ता, मंत्री अमित बंसल, सुनील वर्मा, अनुज सिंगल (रिठानी), सरदार राजबीर सिंह, विकास गिरधर, अपार मेहरा, परविंदर त्यागी और सुधांशु पाराशर सहित अनेक व्यापारी नेता उपस्थित रहे।
सभी ने एकमत होकर निर्णय लिया कि 17 दिसंबर के संपूर्ण मेरठ बंद को सफल बनाने के लिए संयुक्त व्यापार संघ हर स्तर पर सहयोग करेगा और व्यापारी समुदाय की एकजुटता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।