मदरहुड विवि विधि संकाय डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी इन लॉ मौखिक परीक्षा संपन्न

मदरहुड विश्वविद्यालय में प्रोफेसर (डॉ.) जे.एस. पी. श्रीवास्तव अधिष्ठाता, विधि संकाय के निर्देशन में नीलाभ निगम की डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी इन लॉ (पीएचडी) मौखिक परीक्षा सकुशल संपन्न हुई

रूड़की (ब्यूरो)। मदरहुड विश्वविद्यालय में प्रोफेसर (डॉ.) जे.एस. पी. श्रीवास्तव अधिष्ठाता, विधि संकाय के निर्देशन में नीलाभ निगम की डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी इन लॉ (पीएचडी) मौखिक परीक्षा सकुशल संपन्न हुई, जिसमें बाह्य विशेषज्ञ के रूप में प्रो. (डॉ.) आर.के. उपाध्याय, डीन, विधि संकाय, कोटा विश्वविद्यालय, कोटा, राजस्थान उपस्थित रहे। मदरहुड विश्वविद्यालय के विधि संकाय के अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) जे.एस.पी. श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे विश्वविद्यालय के गठन से विश्वविद्यालय में 91वीं पीएचडी डिग्री अवार्ड होने जा रही है। नीलाभ निगम पीएचडी डिग्री प्राप्त करने वाले 91वें शोधार्थी होंगें, जिन्होंने विधि संकाय के अधिष्ठाता प्रो.(डॉ.) जे.एस.पी. श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में डेवलपमेंट ऑफ़ एनवायरमेंटल जूरिप्रूडेंस थ्रू पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन इन इंडिया:ए क्रिटिकल स्टडी पर एक विस्तृत शोध किया हैं। प्रो. (डॉ.) जेएसपी श्रीवास्तव ने विभाग के अन्य शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को भी इस शोध में मदद करने के लिए धन्यवाद दिया और साथ ही शोधार्थी नीलाभ निगम ने भी निर्धारित समय में अपने शोध को पूरा करने के लिए हर स्तर परप्रोत्साहित करने हेतु सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मौखिक परीक्षा बोर्ड के समस्त सदस्यों के साथ प्रोफेसर (डॉ.) पी.के. अग्रवाल (डायरेक्टर रिसर्च), प्रोफेसर (डॉ.) नीरज मलिक, डॉ. हरिचरण सिंह यादव, डॉ. विवेक सिंह, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. जूली गुप्ता, विवेक कुमार, व्यंजना, रेनू, आनंदिता, राहुल वर्मा, रुद्रांश, सतीश, राहुल, मिल्टन, आशी श्रीवास्तव एवं विश्वविद्यालय के विधि संकाय के सदस्य, समस्त शोधार्थी आदि उपस्थित रहे।