मेरठ (एनएफटी रिपोर्टर)। मंगलवार
को अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के
कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला दहन
कर आतंकियों के एनकाउंटर की मांग की।
इस दौरान हिन्दूवादी नेता सचिन सिरोही ने
बताया कि, जम्मू एंड कश्मीर के पहलगाम में
घूमने गए 26 से ज्यादा हिंदुओं की जिस तरह
आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर हत्याएं की है
यह बहुत निंदनीय घटना है। उन्होंने कहा कि,
100 करोड़ से ज्यादा देश के हिंदुओं के लिए
हम देश की केंद्र सरकार से यह उम्मीद करते हैं
कि, इन पांचो आतंकवादियों को एनकाउंटर में
मार गिराया जाए और पाकिस्तान के आतंकी
संगठन जिसने इस घटना की जिम्मेदारी ली है
उस आतंकी संगठन को पाकिस्तान में घुसकर
मारा जाए।
उन्होंने कहा कि, बस अब और नहीं
हिंदुओं की हत्याएं हम नहीं होने देंगे। उन्होंने
बताया कि, हिंदुओं के खून की एक-एक बूंद
का हिसाब केंद्र सरकार ले अन्यथा हम बहुत
जल्द मेरठ से जम्मू एंड कश्मीर पहलगाम में
जहां घटना हुई है वहां तक हिंदू यात्रा करेंगे
और आतंकियों से बदला लेंगे। उधर, जम्मू-
कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा हमले
में शहीद हुए पर्यटको की आत्मा की शांति
के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं
ने बच्चा पार्क से कैंडल मार्च निकाला। इस
दौरान उन्होंने हमले में शहीद हुए लोगों के लिए
दुख व्यक्त करते हुए आतंकवाद का पुतला
फूंका।
इस दौरान जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी ने
कहा कि, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ
आतंकी हमला बेहद निंदनीय है। जिसे हर
हिन्दुस्तानी कभी भी भूल नहीं सकता। उन्होंने
कहा कि, अब समय आ गया है कि, सरकार
सख्त कार्रवाई करते हुए आतंकियों को मार
गिराए। वहीं, आतंकी हमले के विरोध में दर्जनों
अधिवक्ता बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस
दौरान उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपते
हुए आतंकियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग
की। ज्ञापन सौंप रहे अधिवक्ताओं ने बताया
कि, जम्मू कश्मीर के पहलगाव में आतंकियों
द्वारा की गई निर्दोष सैलानियों की जघन्य
हत्या निंदनीय है। जिसका हम पुरजोर तरीके
से विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि, भारत
सरकार को आतंकवादियों के खिलाफ कठोर
कार्यवाही करने चाहिए। ताकि, जिससे भविष्य
में मानवता और धर्म के खिलाफ इस प्रकार
की पुनरावृत्ति न हो सके।
उन्होंने कहा कि,
हम सभी अधिवक्ता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी से मांग करते हैं कि इन आतंकवादियों
के खिलाफ घोर कार्यवाही करते हुए मृत्युदंड
दिया जाये। जिससे कि, भविष्य में इस प्रकार की
घटना की कोई पुनरावृत्ति न हो। वहीं, कश्मीर
में हुए आतंकी हमले परदेश में गम और गुस्सा
है। कश्मीर के पहलगांव ने धर्म पूछकर की
गई 26 हिंदुओं की हत्या को लेकरदेश ने गम
और गुस्सा है। इस कायराना हरकत से लोग
स्तब्ध हैं। बीजेपी नेता और पूर्वदर्जाप्राप्त मंत्री
पंडित सुनील भराला ने चेतावनी दी है कि,
खून का बदला खुल से लेंगे, एक एक कतरे
का बदला लिया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा
कि, आतंकवादियों ने जाती और धर्म पूछकर
हिंदुओं की हत्या की है और देश को बड़ी
चुनौती दी है। पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित
शाह ने मामले का संज्ञान ले लिया है और
आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही
की जाएगी। वहीं, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम
में हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गए लोगों
को श्रद्धांजलि देने के लिए मशाल पदयात्रा
निकाली गई। जो कैंट स्थित औघड़नाथ
मंदिर से शहीद स्मारक तक निकाली गई।
इस
दौरान मेरठ-हापुड़ लोकसभा सांसद अरुण
गोविल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया,
एमएलसी धर्द्रमें भारद्वाज, महानगर अध्यक्ष
विवेक रस्तौगी, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल,
पूर्व एमएलए सत्यप्रकाश अग्रवाल, बीजेपी
नेता कमल दत्त शर्मा, विनीत अग्रवाल
शारदा सहित बड़ी संख्या में बीजेपी के नेता,
पार्षद और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान
पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवादी मुर्दाबाद के
नारे लगाए गए। वहीं, पदयात्रा के दौरान भाजपा
जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि, जम्मू-
कश्मीर के पहलगाम में हुई कायराना हरकत
को भाजपा सरकार किसी भी सूरत में बर्दाश्त
नहीं करेगी और जल्द ही इस निंदनीय कृत्य का
बदला लिया जाएगा।