भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती से आमजन को दिलाओ मुक्ति

पीवीवीएनएल कार्यालय पर प्रदर्शन कर कांग्रेसियों ने एमडी ईशा दुहन को सौंपा ज्ञापन

मेरठ (एनएफटी संवाददाता)। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष अवनीश काजला एवं पूर्व महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पश्चिमांचल विद्युत निगम की एमडी का घेराव कर जनसमस्याओं के समाधान की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की सूचना पर ऊर्जा भवन का गेट बंद कर दिया गया, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। ऊर्जाविभाग के अधिकारियों ने पांच प्रतिनिधियों को एमडी से मिलने की अनुमति का प्रस्ताव रखा, किंतु कांग्रेस नेताओं ने सभी कार्यकर्ताओं के साथ अन्दर जाने की मांग की। इस दौरान पुलिस प्रशासन और ऊर्जाविभाग के अधिकारियों से तीखी नोकझोंक भी हुई।

इसके बाद कांग्रेसी एमडी कार्यालय में पहुंचे। महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा ने कहा कि मेरठ नगर में विगत वर्षों से लगातार विद्युत कटौती की समस्या बनी हुई है। कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को लेकर पहले भी कई बार प्रदर्शन कर चुकी है। परंतु वर्तमान में भीषण गर्मी के बीच घंटों की अघोषित बिजली कटौती ने आमजन का जीवन दुश्वार कर दिया है। विभाग को जनता की प्राथमिक समस्याओं का स्थाई समाधान तत्काल सुनिश्चित करना चाहिए। अवनीश काजला ने कहा बिजली आपूर्ति विशेष रूप से दलित, मुस्लिम बस्तियों और अन्य क्षेत्रों में बिना पूर्व सचना  की जा रही कटौती से जनता में भारी रोष है।

इसके अतिरिक्त, शिकायत दर्ज करने की पुरानी व्यवस्था को हटाकर जो नई प्रणाली लाई गई है, उसमें अधिक समय और जटिलताएं उत्पन्नहो रही हैं, जबकि आज के डिजिटल युग में शिकायतों का समाधान शीघ्र होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि मानसून के मद्देनजर मेरठ की सड़कों पर लगे बिजली के खंभों पर प्लास्टिक कोटिंग की जानी चाहिए ताकि करंट लगने की दुर्घटनाओं से बचा जा सके। कांग्रेसियों ने एमडी ईशा दुहन को समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन करने वालों में रंजन शर्मा, अवनीश काजला, जाहिद अंसारी, हरिकिशन अम्बेडकर, सलीम खान, धूम सिंह गुर्जर, विनोद सोनकर, रोहित पाराशर, सलीमुद्दीन शाह, अशोक आर्य, सलीम खान, महेंद्र गुर्जर, रवींद्रनाथ गोलू, रविंद्र सिंह, संजय कटारिया, सुरेंद्र शर्मा, पीयूष रस्तोगी, शमसुद्दीन चौधरी, रीना शर्मा, नसीम राजपूत, सचिन शर्मा, अनिल प्रेमी, तेजपाल डाबका, अवधेश सक्सेना, नरेश नेगी, राजकुमार शर्मा, विकास शर्मा, श्रीप्रकाश त्यागी, आरिफ राजपूत, राजन त्यागी, डॉ. सरफराज, इरफान अंसारी, वसीम अंसारी, हरिकिशन प्रजापति, कुलदीप शर्मा, अनिल अरोड़ा, कमल जायसवाल, संजीव जायसवाल, केडी शर्मा, नरेश चौधरी, मुद्दबीर अली, रवि कुमार सहित अनेक कांग्रेसजन शािमल रहे।