मेरठ (एनएफटी रिपोर्टर)। माध्यमिक शिक्षा द्वारा संचालित जूनियर बालक 17 वर्ष सब जूनियर 15 वर्षीय बालक बालिका प्रतियोगिता सोमवार को सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर के मैदान पर हुई। प्रतियोगिता का संयोजक सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर ही था। प्रतियोगिता का समय सुबह 8:30 से रखा गया था, परन्तु जिले से एसडी सदर की 15 और 17 वर्षीय के अलावा कोई भी टीम प्रतियोगिता के लिए नहीं पहुंची, जिस कारण एसडी सदर की दोनों टीमों को विजेता घोषित कर दिया गया। बालिका आर.जी. इंटर कॉलेज एक मात्र टीम ही प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकी। बताते चलें यह माध्यमिक प्रतियोगिता का मंडल स्तरीय एनएएस के मैदान पर 10 अगस्त को बालक, बालिका टीमों का होगा। मंडल प्रतियोगिता से जो टीम विजेता रहेगी, उस कॉलेज की टीम झांसी में 15 जुलाई से होने वाले स्टेट हॉकी चैंपियनशिप के लिए प्रतिभाग करेगी। प्रधानाचार्य आदित्य प्रकाश सक्सेना ने कहा प्रतियोगिता में जनपद से एक भी टीम के न आना हॉकी के लिए चिंता का विषय है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य आदित्य प्रकाश सक्सेना, उप प्रधानाचार्य अरुण कुमार गर्ग, हॉकी प्रशिक्षिक जोगिंदर सिंह, अमित चिकारा, अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।