सैर सपाटा

सेंसेक्स 74,501 और निफ्टी 22,619 ने ऑल टाइम हाई बनाया

शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी देखने को मिला।

शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी देखने को मिला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 74,501 का और निफ्टी ने 22,619 का ऑल टाइम हाई बनाया। हालांकि, बाद में ये थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 350 अंक की तेजी के साथ 74,227 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 80 पॉइंट की तेजी रही, ये 22,514 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिली। HDFC बैंक निफ्टी का टॉप गनर रहा। NSE के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो प्राइवेट बैंक में 1.12% और निफ्टी IT में 1.08% की सबसे ज्यादा तेजी रही। इसके अलावा निफ्टी बैंक में 0.92%,निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.83% की तेजी रही। जबकि, निफ्टी FMCG, निफ्टीफार्मा और निफ्टी ऑयल एंड गैस में गिरावट देखने को मिली।