मेरठ (एनएफटी रिपोर्टर)। सर्कुलर रोड स्थित सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल में 'विश्व पृथ्वी दिवस' पर पर्यावरण संरक्षण को समर्पित एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पौधारोपण से हुई, जिसमें विद्यालय निदेशिका डॉ. हिमानी अग्रवाल, प्रधानाचार्य एन.पी. सिंह ने शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के साथ मिलकर औषधीय एवं अन्य विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए। इस पहल का उद्देश्य हरित वातावरण को बढ़ावा देना एवं छात्रों में प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी की भावना को जागृत करना था। इस अवसर पर पर्यावरण को संरक्षित रखने का संकल्प भी लिया गया। पौधारोपण कार्यक्रम के पश्चात विद्यार्थियों द्वारा एक विशाल जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें शिक्षक-शिक्षिकाओं ध्वनि जैन, मोनिका मावी, सौम्या भाटिया, शिवानी मल्होत्रा, सतीश कुमार यादव, अनुज शर्मा, अब्दुल नईम, सल्तनत एवं तुषार चौधरी के कुशल नेतृत्व में विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण, रिसायक्लिंग तथा प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से संबंधित संदेशों के साथ पोस्टर और बैनर लेकर जनमानस को जागरूक किया। रैली के दौरान छात्रों ने रिसायकल कप तथा अन्य पुनः उपयोगी वस्तुओं का वितरण कर यह बताया कि किस प्रकार छोटी-छोटी आदतें धरती को बचाने में बड़ा योगदान दे सकती हैं।