सैर सपाटा

शेयर बाजार में तेजी : सेंसेक्स 560 अंक बढ़कर 73,648 के स्तर पर बंद

शेयर बाजार में सोमवार को तेजी देखने को मिली।

शेयर बाजार में सोमवार को तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 560.29 अंक की तेजी के साथ 73,648.62 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 189.40 अंकों कीतेजी रही। ये 22,336.40 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और केवल 4 में गिरावट रही। वहीं NSE के सभी 16 सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली। PSU बैंक सेक्टर में सबसे ज्यादा 3.07% की तेजी रही। इसके बाद कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में 2.40%, फार्मा सेक्टर में 1.30% और हेल्थ केयर सेक्टर में 1.08% की तेजी देखने को मिली। इनके अलावा बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, IT, मीडिया, रियल्टी, मेटल और प्राइवेट बैंक समेत सभी सेक्टरों में तेजी रही। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर में आज 3% से ज्यादा की तेजी रही। इसका शेयर 3.49% बढ़कर 383 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी ने 19 अप्रैल को बाजार बंद होने के बाद वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे।