पटेल मंडप में छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुति, सरबजीत कपूर ने किया सम्मानित
प्रशासन मेरठ प्रां के आदेशा तीयकृत नौचंद नुपाल ी मेला न में जि न ला गर यात्रा में पहुंच भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
मेरठ (प्र)।
प्रशासन मेरठ
प्रां
के आदेशा
तीयकृत नौचंद
नुपाल
ी मेला
न में
जि
न
ला
गर यात्रा में पहुंच भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
निगम के सौजन्य से उच्च शिक्षा विभाग मेरठ
के निर्देशानुसार उच्च शिक्षा विद्यालयों की
छात्र-छात्राओं द्वारा नौचंदी मेला पटल मंडप े
में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया
गयाI क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी (मेरठ एवं
सहारनपुर मंडल) डॉ. मोनिका सिंह के निर्देशन में
पटेल मंडप में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
किया गया, जिसमें राष्ट्रपति पदक से अलंकृत
सरबजीत सिंह कपूर एवं नगर निगम के सदस्यों
ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर
कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में
प्रतिनिधित्व कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला
महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा समूह नाटक,
एकल गायन एवं एकल नृत्य की प्रस्तुति करके
दिया, जिसमें समूह नाटक कुमारी हिबा, रितु,
साक्षी, विशाखा, काजल एवं एकल गायन कुमारी
दीप्ति प्रजापति द्वारा (मेरे ढोलना सुन) एवं एकल
नृत्य कुमारी माही द्वारा (घर मोरे परदेसिया) पर
शानदार प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर सरबजीत
सिंह कपूर ने नगर निगम सहयोग से सभी छात्राओं
को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सांस्कृतिक
कार्यक्रम में अभियंता पदम सिंह, आयुष वेद एवं
क्षेत्रीय उच्चशिक्षा कार्यालय से कनिष्क सहायक
अक्षय कुमार उपस्थित रहे।