लोकतांत्रिक संवाद की अनदेखी कर रहा जिला प्रशासन

प्रमुख सचिव और डीजीपी से मिलने का समय न देने पर कांग्रेस नेताओं ने लगाया आरोप

मेरठ (एनएफटी रिपोर्टर)।महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रंजन शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश काजला, पूर्व अध्यक्ष जाहिद अंसारी, प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर,सलीम खान आदि नेताओं ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में प्रदेश सरकार और मेरठ जिला प्रशासन की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मेरठ जनपद में आम जनता की समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन उन्हें उठाने की कोशिशों को नजर अंदाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल द्वारा उत्तर प्रदेश के डीजीपी और प्रमुख सचिव से जनहित के मुद्दों पर चर्चा हेतु समय मांगा गया था, किंतु उन्हें समय नहीं दिया गया, जो कि लोकतांत्रिक संवाद की अनदेखी है।

कांग्रेस नेताओं ने कई मुद्दे उठाते हुए प्रशासन को घेरा। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर शिवभक्त कांवड़ियों की सुरक्षा, पेयजल, चिकित्सा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भारी चिंताएं हैं। कांग्रेस ने श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु तत्काल आवश्यक कदम उठाने की मांग की। GRS सर्वे के नाम पर नगर निगम द्वारा हाउस टैक्स में भारी वृद्धि से मध्यम वर्ग और गरीब परिवारों पर आर्थिक अत्याचार बढ़ा ळै। । यह निर्णय जनविरोधी है और इसे अविलंब वापस लिया जाना चाहिए। रात 11 बजे बाजार बंद कराने का निर्णय मेरठ प्रशासन द्वारा लिया गया, यह निर्णय व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों के लिए असुविधाजनक है। यूपी सरकार द्वारा हज़ारों सरकारी स्कूल बंद करने या मर्ज करने की योजना शिक्षा विरोधी है। कांग्रेस इसका पुरज़ोर विरोध करती है और इसे गरीब बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ मानती है। रंजन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता की आवाज़ बनकर इन सभी मुद्दों को सड़क से सदन तक उठाएगी। यदि प्रशासन जनभावनाओं को नजरअंदाज करता रहा, तो कांग्रेस आंदोलन के लिए बाध्य होगी। पत्रकार वार्ता में राकेश मिश्रा, सलीम पठान, रीना शर्मा, पारुल गुप्ता, के.डी. शर्मा, पीयूष रस्तोगी, मतीन अंसारी, हाशिम अंसारी, कुशान्त शर्मा, सुएब साबरी आदि उपस्थिति थे।