खेल

14वां हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट आज से, 20 टीम लेंगी भाग

14वां हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट आज से शुरू होगा, जिसमें 20 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट का उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और खेल भावना को बढ़ावा देना है।

14वें आल इंडिया हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरूआत मंगलवार से आईटीआई साकेत व गुरु तेग बहादुर क्रिकेट मैदान में होने जा रही है। आयोजन सचिव व क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि टूर्नामेंट में 20 टीम प्रतिभाग कर रही हैं। अधिकांश टीम सोमवार को मेरठ पहुंची चुकी हैं। आज मंगलवार से मैच कराए जाएंगे। टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट तीन ग्रुप में खेला जाएगा। पहला ग्रुप 7 साल से 11 साल के क्रिकेटरों का है। इसमें ऋषभ क्रिकेट एकाडेमी रेड, गुरू तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी (जू), ऋषभ क्रिकेट एकाडेमी (जू), गुरुतेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकाडेमी ब्लू, आरसीए इलेवन, आईटीआई क्रिकेट एकाडेमी ब्लू, आईटीआई क्रिकेट एकाडेमी किंग्स है। 11 से 15 साल वाली टीम में एमपीएस० क्रिकेट एकाडेमी मुरादाबाद, गुरूतेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकाडेमी, गुरूतेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकाडेमी रेड, ऋषभ क्रिकेट एकाडेमी, हरियाणा इलेवन, आईटीआई राइडर, सुपर स्ट्राइकर क्रिकेट एकाडेमी मवाना शामिल है। सीनियर वर्ग में राजपूत वारियर्स अमृतसर, मेरठ चैम्पियन, ऋषभ क्रिकेट एकाडेमी, स्टैग यौद्धा, ग्रीन फील्डक्रिकेट एकाडेमी बुलंदशहर, एमपीएस क्रिकेट एकाडेमी भाग ले रही हैं। सभी टीम रंगीन पौशाकों में भाग लेंगी। सीनियर वर्ग के विजेता को 21000 रुपये व उप विजेता को 15000 रुपये के साथ ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा।