राजकरण

अरुण गोिवल ने मतगणना केंद्र पर ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था देखी

भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने मंगलवार को सरदार वल्लवभाई पटेल कृषिविश्वविद्यालय में ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था को देखा।

भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने मंगलवार को सरदार वल्लवभाई पटेल कृषिविश्वविद्यालय में ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था को देखा। इस दौरान उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। अरुण गोविल रविवार रात मेरठ पहुंचे और सोमवार को जहां कार्यकर्ताओं से बात की, वहीं मंगलवार को वह मतगणना स्थल पर पहुंचे और पूरी व्यवस्था को देखा। कंट्रोल रूम में लगाए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से स्ट्रॉंग रूम के भीतर की सुरक्षा को भी देखा। उनके साथ कैंट विधायक अमित अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज, कमल दत्त शर्मा, जयकरण गुप्ता आदि मौजूद रहे।