राजकरण

रक्षा अध्ययन विभाग मेरठ कॉलेज के अध्यक्ष बने डॉ. अनुराग जायसवाल

मेरठ कॉलेज के रक्षा अध्ययन विभाग की अध्यक्षता अब डॉ. अनुराग जायसवाल संभालेंगे।

मेरठ  कॉलेज के रक्षा अध्ययन विभाग में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विभागाध्यक्ष हेमंत कुमार पांडे ने अधिवर्षिता आयु प्राप्त करने के पश्चात विभागाध्यक्ष का कार्यभार प्रोफेसर अनुराग जायसवाल को सौंपा। प्रो. अनुराग जायसवाल ने एक शिक्षक के रूप में 21 अगस्त 2003 को पश्चिमी यूपी के प्रतिष्ठित मेरठ कॉलेज के रक्षा अध्ययन विभाग में पदभार ग्रहण किया था। प्रोफेसर अनुराग जायसवाल का शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में योगदान उल्लेखनीय है। प्रोफेसर जायसवाल के राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित शोध पत्रिकाओं में 40 शोध पत्र तथा राष्ट्रीय स्तर की आठ पुस्तके प्रकाशित हो चुकी हैं उनके निर्देशन में भारतीय सेवा के विभिन्न उच्च रैंक के प्रतिष्ठित अधिकारी आर्मी कमांडर समेत 12 छात्र अपना शोधकार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर चुके हैं । प्रोफेसर अनुराग विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली एवं आइसीएसएसआर नई दिल्ली द्वारा प्रदत्त 4 शोध परियोजनाओं को भी सफलतापूर्वक पूर्ण कर चुके हैं। प्रो. जायसवाल ने अनेक राष्ट्रीय स्तर की सेमिनार में भी आयोजन सचिव की भूमिका का निर्वहन किया है। प्रो. जायसवाल विभिन्न राष्ट्रीय शैक्षिक संस्थाओं के सदस्य भी है। इस अवसर पर विभाग के पूर्व विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर जागेश्वर दयाल पूर्वविभाग अध्यक्ष प्रोफेसर सोमनाथ मिश्रा एवं सभी शिक्षकों एवं कॉलेज के अन्यशिक्षकों ने प्रोफेसर अनुराग को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर अनिल कुमार राठी, प्रोफेसर अशोक कुमार, प्रोफेसर नरेंद्र कुमार, प्रो. हरजिदं र सिंह, प्रो. पवन कुमार, डॉ संदीप कुमार, डॉ. वैशाली जायसवाल, डा. दीपक कुमार, डॉ. मनीष कुमार एवं अन्य शोध छात्र और अन्य विभागीय छात्र छात्राओं ने सहभागिता की।