राजकरण
जीटीबी स्कूल क्रिकेट एकेडमी ने जीता सब जूनियर वर्ग काफाइनल
गुरु तगे बहादुर क्रिकेट एकेडमी में चल रहा है 14वां हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट
आईटीआई साकेत और
गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में चल
रहे 14वें हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट
टूर्नामेंट में शनिवार को सब जूनियर
वर्ग का फाइनल मुकाबला खेला गया।
फाइनल मैच ऋषभ क्रिकेट एकेडमी और
गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेेडमी के
बीच हुआ। इसमें जीटीबी स्कूल क्रिकेट
एकेडमी ने मैच जीतकर सब जूनियर वर्ग
की ट्रॉफी पर कब्जा किया।
मैच में ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम
ने 20 ओवर में दस विकेट खोकर 175
रन बनाए। इसमें ध्रुव ने 49, भाविक ने
43, अविरल ने 45 रन बनाए। गेंदबाजी
में देव, फवाज, कबीर ने दो-दो विकेट व
हसन ने तीन विकेट लिए। नीरव को एक
विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी
गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी की
टीम ने 19.5 ओवर 9 विकेट के नुकसान
पर 176 रन बनाकर मैच जीता। इसमें
ईशान ने 42, कबीर ने 35, अदीब ने 30,
देव ने 23 व हसन ने 20 रन की पारी
खेली।
गेंदबाजी में अविरल ने 5, अर्जुन
ने तीन, शिव व मन्नू एक-एक विकेट
लिया। क्रिकेट कोच अतहर अली ने
बताया कि सब जूनियर वर्ग में सर्वश्रेष्ठ
गेंदबाज अविरल, बल्लेबाज ईशांत व मैन
ऑफ द सीरीज ध्रुव को चुना गया। मुख्य
अतिथि व्यापारी नेता रजनीश कौशल ने
विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी
देकर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट के
सीनियर वर्ग के मैच 5 जनवरी से शुरू
होंगे। इसमें राजपूत वॉरियर्स अमृतसर,
नेशनल क्रिकेट क्लब बुलंदशहर, स्टैग
यौद्धा, ऋषभ एकेडमी, मेरठ चैंपियंस,
जीटीबी आदि टीम भाग रही हैं।