राजकरण
आमजन की शिकायतों का निस्तारण प्रदेश सरकार की प्राथमिकता : डा. वी.के. सिंह
डॉ. वी.के. सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार आमजन की शिकायतों के शीघ्र समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।
तहसील
मवाना में आयोजित सम्पूर्ण समाधान
दिवस की अध्यक्षता करते हुए
जिलाधिकारी डा. वी.के. सिंह ने तहसील
दिवस में अधिकारियो को प्राप्तशिकायतों
का समय सीमा के अंदर गुणवत्तापरक
निस्तारण करने के निर्शदे दिए। सम्पूर्ण
समाधान दिवस में 74 शिकायती/प्रार्थना
पत्र प्राप्त हुये जिसमें से 7 का निस्तारण
मौके पर ही कर दिया गया तथा शेष के
समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण के
आदेश संबंधित अधिकारियों को दिये
गये। तहसील मवाना में आयोजित
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी
डा0 वी0के0 सिंह ने कहा कि आमजन
की शिकायतों का निस्तारण प्रदेश
सरकार की प्राथमिकताओं में है। सभी
अधिकारी प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध
व गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित
करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर
पर प्राप्त शिकायतों में चकरोड पर अवैध
कब्जा हटवाने, भूमि की पैमाईश कराने,
पेंशन की मांग, पुलिस विभाग, राजस्व
विभाग, समाज कल्याण विभाग, विकास
विभाग, चकंबदी सहित विभिन्न विभागों
से संबंधित 74 शिकायती/प्रार्थना पत्र
प्राप्त हुये जिनमें से 7 का निस्तारण मौके
पर ही कर दिया गया तथा शेष के समय
सीमा के अन्तर्गत निस्तारण के आदेश
सम्बंधित अधिकारियों को दिये गये।
जिलाधिकारी ने सभी को आश्वस्त किया
कि उनके प्रार्थना पत्रों पर नियमानुसार
कार्रवाई सुनिश्चित करायी जायेगी।
इस अवसर पर एसएसपी विपिन ताडा,
सीएमओ डा. अशोक कटारिया, अपर
जिलाधिकारी प्रशासन सत्यप्रकाश
सिंह, एसडीएम मवाना संतोष कुमार
सिंह, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार
सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी,
कर्मचारी व आमजन उपस्थित रहे।