वारदात

स्थानीय आवश्यकताओं की अनदेखी पर ट्रांसपोर्टर नाराज, सौंपा ज्ञापन, दिए सुझाव

स्थानीय आवश्यकताओं की अनदेखी को लेकर ट्रांसपोर्टरों ने नाराजगी जताई और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने परिवहन व्यवस्था में सुधार और सुविधाओं के विस्तार के लिए कई सुझाव भी दिए।

 ट्रांसपोर्ट नगर में स्थानीय आवश्यकताओं की अनदेखी कर सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों की ड्राइंग/ नक्शा संशोधित कराने एवं ट्रांसपोर्टरों व ट्रांसपोर्ट नगर के व्यापारियों से बातचीत न किए जाने को लेकर सोमवार को ट्रांसपोर्ट व्यापारियों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव शर्मा ने कहा किट्रांसपोर्ट नगर की सड़कों एवं सौंदर्यकरण/विकास कार्यों हेतु नगर निगम द्वारा सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत एक प्रस्ताव तैयार किया गया है, लेकिन खेद का विषय यह है कि इस विकास कार्य से सीधे प्रभावित होने वाले ट्रांसपोर्टरों व व्यापारी को न तो प्रस्तावित नक्शा/ड्राइंग दिखाई गई और न ही उनसे कोई परामर्श लिया गया, जिससे व्यापारियों में आक्रोश है।

गौरव ने कहा कि हाल ही में नगरायुक्त एवं महापौर द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर में सौंदर्यकरण कार्य स्वीकृत कर लिया गया, जिसकी जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से प्राप्त हुई, इससे समस्त ट्रांसपोर्टर समुदाय में भ्रम एवं असंतोष की स्थिति उत्पन्न हो गई है। डीएम को प्रेषित पत्र में ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना लगभग 40 वर्ष पूर्व आवास विकास द्वारा की गई थी, जिसमें ट्रांसपोर्टरों के लिए प्लॉट, पार्किंग एवं पार्कों की स्पष्ट व्यवस्था की गई थी। वर्तमान में न तो वे पार्क अस्तित्व में हैं और न ही पर्याप्त पार्किंग सुविधा उपलब्ध है। कई स्थानों पर पार्किंग भूमि पर अवैध निर्माण कर कार्यालय एवं गोदाम बना लिए गए हैं, जिससे यातायात अत्यंत बाधित हो रहा है। ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है, जगह-जगह गहरे गड् बने हुए हैं, ढे जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। ऐसे में यदिट्रांसपोर्ट नगर के समग्र विकास हेतु योजना बनाई जा रही है, तो उसमें ट्रांसपोर्टरों व ट्रांसपोर्ट नगर के व्यापारियों से सुझाव लेकर ही निर्माण कार्य किया जाना आवश्यक है। गौरव शर्मा अध्यक्ष, दीपक गांधी महामंत्री, रोहित कपूर कोषाध्यक्ष, अमित शर्मा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, सरदार खेता सिंह, अशोक शर्मा, अतुल शर्मा, विजय विनायक, अंकुर प्रजापति, सरदार संतोख सिंह, भोपाल गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, प्रवीण वर्मा, पंकज गुप्ता, संजय गुप्ता, रजत बंसल, रिशु गुप्ता, ऋषभ जैन आदि मौजूद रह