छात्र-छात्राओं का डीएम ने तिलक लगाकर किया स्वागत

स्कूल चलो अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ

मेरठ (एनएफटी रिपोर्टर)। प्राथमिक विद्यालय अल्लीपुर जिजमाना विकास खंड में ग्रीष्म कालीन अवकाश के बाद नवीन नामांकित छात्रों का स्वागत एवं ‘स्कूल चलो अभियान’ के द्वितीय चरण में जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह ने नव नामांकित छात्र/छात्राओं का तिलक लगाकर, माला पहनाकर एवं बच्चों को हलवा खिलाकर विद्यालय में स्वागत किया। जिलाधिकारी ने बच्चों से वार्ता की व उनसे सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल पूछे। बच्चों ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री आदि के नाम सही बताये। कक्षा 1 में छात्रों से फल/सब्जियों के नाम अंग्रेजी में पूछे गए, जिसका संतोषजनक जवाब बच्चों ने दिया। विद्यालय की साफ-सफाई, पुस्तकालय एवं एक्टिविटी कक्ष को व्यवस्थित देखकर जिलाधिकारी ने प्रशंसा की। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को स्कूल के बाहर की स्वछता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। प्र.अ. ने बताया विद्यालय में छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 370 (197 बालक एवं 173 बालिकाएं) हैं। विद्यालय में 1 शिक्षामित्र और 9 अध्यापक कार्यरत हैं। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी, खंड शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश, बीडीओ बृजेश सिंह, प्रधान अध्यापक डा. कौसर जहां सह