प्रेरणादायक पुस्तक ‘बंजारे’ का लोकार्पण

एटा निवासी विद्वान लेखक अनोखे लाल यादव द्वारा लिखित प्रेरणादायक पुस्तक "बंजारे" का अनौपचारिक लोकार्पण उत्कर्ष प्रकाशन कार्यालय में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

मेरठ। एटा निवासी विद्वान लेखक अनोखे लाल यादव द्वारा लिखित प्रेरणादायक पुस्तक "बंजारे" का अनौपचारिक लोकार्पण उत्कर्ष प्रकाशन कार्यालय में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता गजलकार मंगल सिंह मंगल ने की। इस दौरान एटा से पधारे अनोखे लाल के सुपुत्र आशुतोष को मां शारदे उत्कर्ष सम्मान देकर सम्मानित किया गया। उत्कर्ष प्रकाशन के निदेशक हेमंत शर्मा ने बताया कि अनोखे लाल की दो अन्य पुस्तक भी प्रकाशनाधीन हैं। नितिन शर्मा, .के. शर्मा एडवोकेट, निकिता, दीपिका, प्रियंका आदि मौजूद रहे।