विशेष साक्षात्कार

मेरठ की बेटी ने रचा इतिहास, तान्या शर्मा बनीं भारतीय वायुसेना में पायलट

मेरठ पब्लिक स्कूल फॉर गर्ल्स (MPSFG) की पूर्व छात्रा तान्या शर्मा ने कठिन परिश्रम, अनुशासन और अदम्य साहस के बल पर विद्यालय ही नहीं, पूरे मेरठ का नाम गौरवसे ऊंचा कर दिया है।

मेरठ (एनएफटी रिपोर्टर)। मेरठ पब्लिक स्कूल फॉर गर्ल्स (MPSFG) की पूर्व छात्रा तान्या शर्मा ने कठिन परिश्रम, अनुशासन और अदम्य साहस के बल पर विद्यालय ही नहीं, पूरे मेरठ का नाम गौरवसे ऊंचा कर दिया है। वर्ष 2021 की पीसीएम बैच की इस मेधावी छात्रा का चयन भारतीय वायुसेना की पायलट ट्रेनिंग के लिए देशभर के शीर्ष 10 चयनित उम्मीदवारों में हुआ है। तान्या ने डीएन कॉलेज, मेरठ से बी.एससी. की पढ़ाई पूरी की और विषयवार समर्पित तैयारी के साथ अपने लक्ष्य की ओर निरंतर अग्रसर रहीं। अब वह हैदराबाद स्थित एयर फोर्स अकादमी में डेढ़वर्ष का गहन प्रशिक्षण प्राप्त करेगी। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन ने तान्या को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि एमपीएस परिवार के लिए गौरव का क्षण है। प्रबंधन ने यह भी कहा कि तान्या जैसी बेटियां ही राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला रखती हैं। प्रधानाचार्या ने तान्या की इससफलता को छात्राओं के लिए प्रेणास्त्रोत बताया।