नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली समय
पूरे एनसीआर में लोगों के लिए राहत
की खबर यह है कि अगले एक हफ्ते
तक मौसम सुहावना बना रहेगा और
लगातार हल्की बारिश की फुहार लोगों
को गर्मी सेनिजात दिलाएंगी। भारतीय
मौसम विभाग (आईएमडी) की ताजा
रिपोर्ट के अनुसार, 2 जुलाई से लेकर 7
जुलाई तक “थंडरस्टॉर्मविथ रेन” यानी
गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना
जताई गई है। हालांकि, इस दौरान मौसम
विभाग की ओर सेकिसी भी प्रकार की
चेतावनी या अलर्टजारी नहीं किया गया
है। 2 जुलाई को अधिकतम तापमान 35
डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान
28 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
इसके बाद 3
जुलाई को यह थोड़ा और गिरकर 33 और
27 डिग्रीपर पहुंच जाएगा। इसी तरह 4,
5 और 6 जुलाई को तापमान 33 से 34
डिग्री के बीच बने रहने की संभावना है
जबकि न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री
के बीच रहेगा। 7 जुलाई को भी मौसम में
कोई बड़ा बदलाव नहीं दिख रहा है। इस
दिन अधिकतम तापमान 34 डिग्री और
न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्जकिया जा
सकता है। मौसम विभाग ने 7 जुलाई के
लिए “रेन ऑर थंडरशॉवर्स” यानी बारिश
या गरज के साथ छींटेपड़ने की संभावना
जताई है। ह्यूमिडिटी यानी नमी की बात
करें तो 3 जुलाई से लेकर 7 जुलाई तक
औसतन 85 से 90 प्रतिशत तक बनी
रहेगी, जो उमस को और बढ़ा सकती
है। यह नमी लोगों को चिपचिपे मौसम
का अहसास कराएगी और सामान्य
जनजीवन को प्रभावित कर सकती है।
मौसम विभाग द्वारा “नो वार्निंग” का
संकेत देना राहत की बात है, लेकिन
नागरिकों को फिर भी सावधानी बरतने
की सलाह दी जाती है। आने वाले एक
हफ्ते तक दिल्ली-एनसीआर में जुलाई के
पहले हफ्ते का मौसम न तो अधिक सख्त
होगा और न ही पूरी तरह आरामदायक।
हल्की बारिश गर्मी से कुछ राहत तो देगी,
लेकिन बढ़ती उमस लोगों की परेशानी को
बढ़ा सकती है।