राजकरण
एनवायरमेंट क्लब ने ट्रिनीटी इंटरनेश्नल स्कूल में वायु प्रदूषण पर जागरूकता फैलाई
एनवायरमेंट क्लब ने अपने प्रदूषण पर वार अभियान के तहत ट्रिनीटी इंटरनेश्नल पब्लिक स्कूल, मुरादनगर में वायु प्रदूषण पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। क्लब टीम ने छात्रों को वायु प्रदूषण की रोकथाम के उपाय बताए।
एनवायरमेंट क्लब ने
अपने प्रदूषण पर वार अभियान के तहत ट्रिनीटी
इंटरनेश्नल पब्लिक स्कूल, मुरादनगर में वायु
प्रदूषण पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
किया। क्लब टीम ने छात्रों को वायु प्रदूषण की
रोकथाम के उपाय बताए। क्लब संस्थापक
सावन कनौजिया ने छात्रों को संबोधित करते
हुए कहा कि बढ़ता वायु प्रदूषण ना केवल
पर्यावरण के लिए बल्कि मानव जीवन के लिए
भी अत्यंत हानिकारक है। वायु प्रदूषण से भारत
और पूरे विश्व में बड़ी संख्या में मौतें हो रहीं हैं।
क्लब के प्रदूषण पर वार अभियान के बारे नें
बताते हुए कहा कि आज निरंतर बढ़ रहे स्मॉग
और वायु प्रदूषण के नियंत्रण हेतु सरकारी स्तर
के साथ साथ व्यक्तिगत स्तर पर कार्य करने
की आवश्यकता है। छात्रों को समझाया गया
कि अपने आसपास कहीं भी ना कूड़ा और ना
ही प्लास्टिक, रबर आदि जलाएं और ना ही
किसी को भी जलाने दें। घर में लगे पेड़ पौधों पर
नियमित रूप से पानी का छिड़काव करते रहें,
स्वयं के वाहनों का कम और सार्वजनिक वाहनों
का अधिक प्रयोग करें। इस अवसर पर स्कूल
प्रधानाचार्य सलोनी पंवार, क्लब संस्थापक
सावन कनौजिया, समन्वयक उत्कर्ष शर्मा,
प्रीति शर्मा, ईशिका, पंकज, हिमांशु, ममता
दहिया, विशाल गौड़, अर्शी त्यागी, परवेज,
रोहित, किट्टू, जोया, कशिश, मयंक, अर्जुन,
विधी कौशिक, लक्ष्य निचंत आदि मौजूद रहे।