वारदात

खड़ी मालगाड़ी से टकराई पैसेंजर ट्न, छह लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में लालखदान के पास हुआ रेल हादसा, कई डिब्बे पटरी से उतरे

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में लालखदान के पास एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जहां कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पैसेंजर ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और कुछ हिस्से मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है और 12 से अधिक यात्री घायल हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। रेलवे प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू टीम और मेडिकल यूनिट को मौके पर भेजा, जबकि स्थानीय प्रशासन भी राहत और बचाव कार्य में जुटा है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के कारण बिलासपुर–कटनी रेल मार्ग पर ट्रेन संचालन पूरी तरह ठप हो गया और कई ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट किया गया है। रेलवे ने मुआवजे का ऐलान किया है — मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 5 लाख रुपये और सामान्य रूप से घायल यात्रियों को 1 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। हादसे के कारणों की जांच रेलवे टीम द्वारा की जा रही है।