वारदात

छठ पूजा की तैयारियों का डीएम और एसपी ने लिया जायजा

लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय रहा।

बागपत (विनीत कौशिक)। लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय रहा। जिलाधिकारी अस्मिता लाल और पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने यमुना नदी के किनारे बने कच्चा घाट का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि छठ पूजा के दौरान किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, गोताखोरों की तैनाती, भीड़ प्रबंधन और अस्थायी शौचालयों की व्यवस्था समेत अन्य बिंदुओं पर विस्तार से निरीक्षण किया। उन्होंने नगर निकाय, स्वास्थ्य, सिंचाई, विद्युत और पुलिस विभाग के अधिकारियों को समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है। छठ पूजा के दौरान संवेदनशील घाटों पर अतिरिक्त पुलिस बल, महिला पुलिस कर्मी पर्याप्त संख्या में तैनाती के निर्देश दिए। यातायात व्यवस्था सुचारु हेतु निर्देश दिए ताकि आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग सतर्कता और समन्वय के साथ कार्य करें। चिकित्सा विभाग को घाटों पर एम्बुलेंस और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा, बिजली विभाग को निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने और अग्निशमन विभाग को सतर्क रहने के लिए निर्देशित किया।