वारदात

हनुमान के वंशज का हनुमान चालीसा का जाप कराकर उपचार किया

बिनौली में पिछले एक सप्ताह से जिंदगी और मौत से लड़ रहे हनुमान के वंशज बंदर की बिनौली गांव के समाजसेवी अनुज धामा ने डॉक्टरों से इलाज कराकर जान बचाई।

बिनौली (ब्यूरो)। बिनौली में पिछले एक सप्ताह से जिंदगी और मौत से लड़ रहे हनुमान के वंशज बंदर की बिनौली गांव के समाजसेवी अनुज धामा ने डॉक्टरों से इलाज कराकर जान बचाई। धामा किसान सेवा केन्द्र बिनौली के संचालक अनुज धामा को बिनौली बस स्टैंड पर एक बंदर घायल अवस्था में मिला। उसके बाद उन्होंने डॉक्टरों की टीम से संपर्क किया और उन्हें मौके पर बुलाया। डॉक्टरों की टीम ने उसका उपचार किया। उसके बाद भी बंदर की हालत ठीक नही हुई। समाजसेवी अनुज धामा ने घायल बंदर के लिए अपने आवास पर उसकी जिंदगी के लिए हनुमान चालीसा का जाप कराया। उसके बाद बंदर की जान बची। इस अवसर पर चौकी प्रभारी नीलकांत, राहुल तिवारी, नितिन सिंह, अनुज कुमार आदि मौजूद रहे।