वारदात

पेंशनर्स एसोसिएशन की सभामें हुई कई बिन्दुओं पर चर्

पेंशनर्स एसोसिएशन की सभा संघ भवन कैनाल कम्पाउन्ड में ए.के. कौशिक की अध्यक्षता में हुई।

मेरठ (एनएफटी रिपोर्टर)। पेंशनर्स एसोसिएशन की सभा संघ भवन कैनाल कम्पाउन्ड में ए.के. कौशिक की अध्यक्षता में हुई। संचालन श्रीयांस कुमार जैन ने किया। अध्यक्ष ए.के. कौशिक को मंचासीन होने के पश्चात बी.डी. शर्मा सिंचाई विभाग यांत्रिक, श्याम सिंह नागर, सतपाल दत्त शर्मा बेसिक शिक्षा, धर्मपाल शर्मा जल निगम, एस.बी. शर्मा डिप्लोमा इंजीनियर्स कल्याण संघ, जयभगवान शर्मा राजस्व, डी.सी. बंसल सिंचाई विभाग को मंचासीन कराया गया। गायत्री मंत्र के तीन बार उच्चारण से सभा की शुरुआत की गई। अक्टूबर में जन्मदिन होने वाले सदस्यों अशोक कुमार लोनिवि, कमल कुमार गर्गसिंचाई विभाग को उपहार भेंट किया गया। पिछले माह की कार्यवाही की पुष्टि की गई।

सभा को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष ए.के. कौशिक ने राशिकरण कटौती के शासन द्वारा जारी शासनादेश के सम्बन्ध में अवगत कराया जिसके लिए रोष प्रकट किया गया तथा मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, वित्तमंत्री को दिये गये ज्ञापन के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। केंद्रीय सरकार द्वारा वेतन आयोग के गठन की घोषणा के पश्चात् अभी तक गठन नहीं किया गया है। सरकार से मांग की गयी कि अतिशीघ्र वेतन आयोग का गठन किया जाए। 25 मार्च 2025 के वित्त विधेयक को वापस लेने, कोराना काल का 18 माह का डीए देने की मांग की गई। लखनऊ में होने वाले महाधिवेशन तथा लखनऊ में ओल्ड एज होम के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। जीवित प्रमाणपत्र की आन लाइन प्रक्रिया, नोशनल इंक्रीमेंट, कोषागार स्तर पर डिजिटल लाकर के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।

सभा में प्रदीप मिश्रा द्वारा हरिद्वार में वात्सल्य वाटिका में निरिश्रित बच्चों के शिक्षा, संस्कार तथा अन्य विषयों पर बताया गया। वक्ताओं ने पेंशनर्स अन्य सेवा कार्यों की प्रशंसा की। सभा के पश्चात मुख्य कोषाधिकारी वरुण करें से प्राथमिक शिक्षकों को नोशनल इंक्रीमेंट आदिविषयों पर सौहार्द पूर्ण वार्ता की गई। मुख्य कोषाधिकारी ने सभी का समयबद्धनिस्तारण करने का आश्वासन दिया। इस माह दिवंगत साथियों अनिल कुमार श्रीवास्तव पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष ग्रामीण अभियंत्रण, संतोष मंगा एवं सरोज धर्मपत्नी रोमेन चंद्रा की आत्मा को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।