वारदात

बिना बताए गैरहाजिर चल रहे 12 स्वच्छता मित्रों की सेवा समाप्त, सफाई नायक निलंबित

सफाई निरीक्षक ऋषिपाल को कारण बताओ नोटिस, नगर स्वास्थ्य अधिकारी से मागा स्पष्टीकरण

मेरठ (एनएफटी रिपोर्टर)। नगरायुक्त सौरभ गंगवार ने शनिवार को वार्ड-10 ग्राम काशी क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान वार्ड में कार्यरत 22 स्वस्छता मित्रों में से बिना सूचना पिछले 15 दिन से अधिक समय से अनुपस्थित रहने पर 12 आऊटसोर्स स्वच्छता मित्रों की सेवा समाप्त करने के साथ ही वार्ड में कार्यरत सफाई नायक को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने व क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक ऋषिपाल द्वारा सही प्रकार से पर्यवेक्षण न करने तथा काफी समय से अनुपस्थित चल रहे स्वच्छता मित्रों के संबध में अपने उच्च्धिकारियों को सूचना न देने पर ऋषिपाल को कारण बाताओ नोटिस जारी करने के साथ ही इनके विरूद्ध शासन को पत्र प्रेषित करने हेतु भी निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त वार्ड-10 का पर्यवेक्षण न करने व वार्ड में अनुपस्थित पाये गये स्वच्छता मित्रों के बारे में सही जानकारी न देने पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश भी नगरायुक्त ने दिए।

नगरायुक्त ने गगोल तीर्थ का निरीक्षण कर वहां की सफाई व्यवस्था व मार्ग प्रकाश व्यवव्स्था का निरीक्षण किया। इसके बाद नगरायुक्त ने ग्राम कांशी में उपवन योजना के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्य का जायजा लिया। स्थल पर कार्य की प्रगति शून्य पाए जाने पर मुख्य अभियन्ता निर्माण से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के साथ ही संबंधित सहायक अधि. अभियंता/सहायक अभियन्ता/ अवर अभियन्ता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही संबंधित फर्म को नोटिस जारी करने हेतु भी निर्देशित किया। निरीक्षण के समय नगरायुक्त ने स्पष्ट रूप से निर्माण अनुभाग के अभियंताओं को चेतावनी दी की यदिकिसी भी स्तर से कार्य कराने में शिक्षिलता पाई जाएगी तो कठोर विभागीय कार्यवाही की संस्तुति की जायेगी।