मुंबई (एजेंसी)। ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’
फेम अभिनेता सतीश शाह का निधन हो गया
है। भारतीय फिल्म निर्माता और निर्शक दे
अशोक पंडित ने इस खबर की पुष्टि करते हुए
बताया है कि अभिनेता इस दुनिया में नहीं रहे।
शनिवार दोपहर किडनी फेलियर के चलते उन्हें
हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां
उन्होंने आखिरी सांस ली। शाह के पार्थिव शरीर
को अस्पताल में ही रखा गया है। रविवार को
उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
सतीश शाह बीते कुछ समय से मीडिया
से दूरी बनाए हुए थे। वो काफी समय से ना
तो किसी पब्लिक इवेंट में नजर आए थे और
ना ही किसी फिल्म में।
साल 2014 में उनकी
आखिरी फिल्म ‘हमशक्ल’ रिलीज हुई थी।
सतीश शाह का जन्म 25 जून 1951 को
मुंबई में हुआ था। बचपन से ही अभिनय की
ओर उनका रुझान था। उन्होंने फिल्म एंड
टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII),
पुणे से अभिनय की शिक्षा ली। यहीं से उनके
करियर की नींव पड़ी। सतीश शाह ने 1970
के दशक के अंत में फिल्मों में कदम रखा
था। उन्होंने 200 से अधिक फिल्मों में काम
किया, जिनमें कई सुपरहिट फिल्में शामिल हैं।
शुरुआती दौर में ‘अरविंद देसाई की अजीब
दास्तान’ और ‘गमन’ जैसी फिल्मों में छोटे-
छोटे रोलकिए। हालांकि, उन्हें असली पहचान
1983 में कुदन शाह की क्लासिक फिल्म
‘जाने भी दो यारों’ से मिली। इसमें उन्होंने भ्रष्ट
नगर निगम कमिश्नर डी’मेलो का किरदार
निभाया, जिसने दर्शकों को उनकी बेहतरीन
कॉमिक टाइमिंग का दीवाना बना दिया।सतीश
शाह ने बॉलीवुड की कई बड़ी हिट फिल्मों में
भी काम किया।
‘कभी हां कभी ना’, ‘दिलवाले
दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘मैं हूं ना’, ‘कल हो ना
हो’, ‘ओम शांति ओम’, और ‘फना’ जैसी
फिल्मों में उनके रोल ने दर्शकों को खूब
हंसाया। उनके साथी कलाकारों और दोस्तों ने
उन्हें एक हंसमुख, मिलनसार और बेहदविनम्र
व्यक्ति के रूप में यादकिया। उन्होंने शाहरुख
से लेकर सलमान और आमिर तक, इंडस्ट्री के
लगभग हर बड़े सुपरस्टार के साथ काम किया।
इसके अलावा उनकी बड़ी फिल्मों में ‘जाने
भी दो यारो’ (1983), ‘मासूम’ (1983),
‘हम आपके हैं कौन’ (1994), ‘कल हो ना
हो’ (2003), ‘मैं हूं ना’ (2004), ‘रा.वन’
(2011), ‘चलते-चलते’ और ‘मुझसे शादी
करोगी’ जैसी फिल्में भी शामिल हैं। सतीश
शाह अपने पीछे अपनी पत्नी डिजाइनर मधु
शाह और अपार प्रशंसकों की यादें छोड़ गए।