बागपत संसदीय सीट से इंजीनियर रामवीर सिंह ने कहा कि चौ. चरणसिंह किसानों,
मजदूरों और कामगारों के वास्तव में मसीहा थे और उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र
मोदी से बेहतर किसी ने नहीं समझा। उन्होंने कहा कि मोदी ने चौधरी साहेब को
न केवल भारत रत्न का सम्मान दिया, बल्कि उनकी सोच को ध्यान में रखकर ही
गांव-गांव, घर-घर शौचालयों का निशुल्क निर्माण करवाया है। शनिवार को
सिवालखास विधानसभा क्षेत्र से लगे छुर गांव में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते
हुए इं. रामवीर सिंह ने कहा कि चौ. साहेब कहा करते थे कि वे जब कार से
गांवों की ओर जाते थे तो खेतों में महिलाओं को शौच के लिये जाते देख शर्म आती
थी और अफसोस होताथा। चौधरी साहब की इस संवेदना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र
मोदी ने समझा है और इसीलिये हर गांव के हर घर में शौचालय और पक्की सड़कों का
निशुल्क निर्माण करने की योजना लागू की।