राजकरण

RJD-कांग्रेसबिहार के हितैषी कभी नहीं हो सकते : मोदी

कहा : कांग्रेस के नामदारों की रैलियों में कांग्रेस के नामदार राजद के नेताओं का नाम तक नहीं लेते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर में जनसभा के दौरान राजद–कांग्रेस गठबंधन पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सत्ता से दूर होने के बावजूद दोनों दल एक-दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि राजद और कांग्रेस में तालमेल नहीं है, शहर में लगे राजद के पोस्टरों में कांग्रेस के नेताओं की तस्वीर तक नहीं है, जबकि कांग्रेस की रैलियों में राजद का नाम नहीं लिया जाता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने लंबे समय तक खुद को बड़े दल के रूप में प्रस्तुत किया, लेकिन राजद ने उनकी “सीएम पद की उम्मीदवारी को चुनौती दे दी।” पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता चुनाव प्रचार से दूर थे, बिहार आने में भी उनकी रुचि नहीं थी और उन्हें मजबूरी में आना पड़ा। उन्होंने कांग्रेस और राजद पर बिहार में जातीय एवं मजहबी दंगों का आरोप लगाया और कहा कि भागलपुर दंगों तथा सिखों की हत्या जैसे दाग कांग्रेस कभी नहीं मिटा पाएगी। पीएम मोदी ने दावा किया कि एनडीए बिहार को विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में ले जा रहा है, जिससे स्थानीय बुनकरों, रेशम उत्पादकों, कारीगरों और विश्वकर्मा समुदाय को लाभ मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि सुशासन की सरकार में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है और महिलाएं रिकॉर्ड संख्या में मतदान कर रही हैं। प्रधानमंत्री ने भागलपुर को विशेष बताते हुए कहा कि देश में केवल दो स्थान—बनारस और भागलपुर—ऐसे हैं जहाँ गंगा उत्तरवाहिनी बहती हैं।