मेरठ में विभिन्न खेलों के जरिए शहर का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों और खेल अधिकारियों को ऋषभ क्रिकेट एकेडमी एवं गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी की ओर से सम्मानित किया गया। कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर खिलाड़ियों और खेल योगदानकर्ताओं को शॉल एवं बुके देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में मलेशिया हॉकी लीग, नेपाल नेशनल गेम्स, सिंगापुर टेस्ट मैच, हीरो हॉकी लीग तथा जूनियर एवं सीनियर एशिया कप में अंपायरिंग कर चुकीं शिवानी शर्मा, फुटबॉल को मेरठ में नई ऊंचाई देने वाले जिला फुटबॉल संघ के सचिव ललित पंत, बैडमिंटन में देश को तीन इंडियन खिलाड़ी देने वाले प्रभात शर्मा, सीबीएसई ऑब्जर्वर और कई बड़े टूर्नामेंटों के आयोजक सुशील त्यागी, मंडलीय स्तर की प्रतियोगिताओं में योगदान देने वाली मंडलीय क्रीड़ा अधिकारी सुषमा यादव और आईआईएमटी यूनिवर्सिटी में फुटबॉल विभाग में कार्यरत सिद्धार्थ राठी शामिल रहे। इस अवसर पर क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों को स्वेटर और खेल सामग्री वितरित कर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम से पूर्व ऋषभ एकेडमी के अध्यक्ष दिनेश चंद्र जैन, कोषाध्यक्ष योगेंद्र प्रकाश जैन, सचिव डॉ. संजय कुमार जैन, प्रधानाचार्य मुकेश कुमार और कोच अतहर अली ने विधायक अमित अग्रवाल का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी समान रूप से जरूरी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे सांसद खेल महोत्सव की सराहना की। अंत में सभी खिलाड़ियों और कोचों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।