कर्तव्यपथ
नगरायुक्त को शहर निरीक्षण में मिली खामिया
कई कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस, 20 मार्गों पर चलेगा विशेष सफाई अभियान
नगरायुक्त सौरभ गंगवार ने दिल्ली रोड वाहन परिसर का औचक निरीक्षण किया, जिसमें सफाई एवं खाद्य निरीक्षक ऋषिपाल द्वारा आवंटित वार्डों में गंभीर अनियमितताएँ सामने आईं। निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर में न तो कर्मचारियों के नाम दर्ज थे और न ही उनके कार्यक्षेत्र (बीट) का उल्लेख था। कई कर्मचारी लंबे समय से अनुपस्थित पाए गए और उनकी हाजिरी कॉलम खाली छोड़ दी गई थी। नगरायुक्त ने इस लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए सफाई एवं खाद्य निरीक्षक ऋषिपाल सहित कई सफाई नायकों और सहायक सफाई नायकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वहीं, वार्ड संख्या 10 में पूर्व में नोटिस जारी होने के बावजूद आउटसोर्स स्वच्छता मित्र अरुण कुमार और आशीष कुमार की लगातार अनुपस्थिति को देखते हुए उनकी सेवाएं समाप्त करने के निर्देश भी जारी किए गए। नगरायुक्त ने नगर की स्वच्छता व्यवस्था को सुधारने के लिए एक सप्ताह के विशेष सफाई अभियान की घोषणा की, जिसके तहत शहर के 20 प्रमुख मार्गों की सफाई कराई जाएगी। अभियान की निगरानी हेतु तीन अपर नगरायुक्तों—पंकज कुमार (दिल्ली रोड वाहन डिपो), लवी त्रिपाठी (कंकरखेड़ा वाहन डिपो) और डॉ. अमर सिंह (सूरजकुंड वाहन डिपो)—को जोनल प्रभारी नियुक्त किया गया है।