डीएम और सीडीओ के निर्देशानुसार, जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत “बाल विवाह को न” जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन जनपद मेरठ के विभिन्न ब्लॉकों — सरधना, जानी खुर्द, मवाना एवं मेरठ ग्रामीण में किया गया। इस विशेष अभियान का उद्देश्य बाल विवाह जैसी कुप्रथा को रोकना और इसके दुष्परिणामों के प्रति समाज को जागरूक करना था। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने बाल विवाह से होने वाले मानसिक, शारीरिक और सामाजिक नुकसान के बारे में विस्तार से बताया।
साथ ही, महिला कल्याण विभाग की सभी प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई, जिनमें निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्पलाइन, और दत्तक ग्रहण इकाई जैसी योजनाएं शामिल थीं। इन योजनाओं के लाभ, आवेदन प्रक्रिया और पात्रता के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से बताया गया।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों — जैसे चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, महिला पावर हेल्पलाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, पुलिस हेल्पलाइन 112, एंबुलेंस सेवा 108, और 102 — की जानकारी भी साझा की गई। इन सेवाओं की उपयोगिता और तत्पर सहायता प्रणाली के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई ताकि ग्रामीण और महिलाएं आपात स्थिति में तुरंत सहायता प्राप्त कर सकें।
इस अवसर पर वीडीओ, सीएचसी प्रभारी, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां तथा स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी ने बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता फैलाने और महिलाओं को सशक्त बनाने के इस अभियान की सराहना की।