राजकरण
सांसद अरुण गोविल ने समझा सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों का दर्द, सीएम से की पुनर्वास की मांग
मेरठ- हापुड़ लोकसभा सांसद अरुण गोविल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सेंट्रल मार्केट स्थित कॉम्पलेक्स 661/6 के प्रभावित व्यापारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवारों के मानवीय एवं सामाजिक आधार पर पुनर्वास तथा पुनः स्थापना हेतु आवश्यक पहल करने का अनुरोध किया है।
मेरठ–हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण गोविल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखकर सेंट्रल मार्केट कॉम्पलेक्स संख्या 661/6 के प्रभावित व्यापारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारों के मानवीय एवं सामाजिक आधार पर पुनर्वास और पुनः स्थापना हेतु आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया है। सांसद ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि प्रशासन द्वारा हाल ही में किए गए ध्वस्तीकरण के बाद उत्पन्न स्थिति एक गंभीर मानवीय संकट बन गई है।
सांसद ने बताया कि इस कॉम्पलेक्स में लगभग 22 दुकानें पिछले 30–35 वर्षों से संचालित थीं, जिन पर निर्भर कई परिवारों की जीविका अब संकट में है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इन छोटी व्यापारिक इकाइयों पर आश्रित परिवारों को अल्पकालिक वित्तीय सहायता या सरकारी पुनर्वास योजनाओं के तहत प्राथमिकता के आधार पर सहायता दी जाए, ताकि उनका जीवन फिर से सामान्य हो सके।
उन्होंने यह सुझाव भी दिया कि यदि संभव हो तो ध्वस्त हुए भूखंड पर नियमों के अनुरूप नया व्यावसायिक परिसर निर्मित कराया जाए। अरुण गोविल ने कहा कि यह पहल न केवल पीड़ित व्यापारियों को राहत देगी बल्कि यह संदेश भी देगी कि सरकार कानून के साथ-साथ मानवता और करुणा को भी सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।