राजकरण

बाजार खुलते ही खिले व्यापारियों के चेहरे

बोले सांसद अरूण गोविल, राहत की खबर लाया हूं, व्यापारियों के लिए कुछ अच्छा होने वाला है

मेरठ के सेंट्रल मार्केट में दुकानों के ध्वस्तीकरण के बाद प्रभावित व्यापारियों के धरने पर मंगलवार को सांसद अरुण गोविल पहुंचे। उन्होंने व्यापारियों से बातचीत की और बताया कि उनकी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चर्चा हो चुकी है। सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री से राहत की खबर लेकर आए हैं और सभी व्यापारियों को बधाई दी कि जल्द ही उनके लिए सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे।

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हुई दुकानों की तोड़फोड़ से नाराज़ व्यापारी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए थे और मार्केट को बंद कर दिया था। सांसद अरुण गोविल ने लखनऊ में मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद वापस आकर व्यापारियों को आश्वस्त किया और मिठाई खिलाकर दुकानें खुलवाईं।

सांसद ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री को एक लिखित अनुरोध पत्र सौंपा है, जिसमें सेंट्रल मार्केट कॉम्प्लेक्स संख्या 661/6 की ध्वस्त हुई करीब 22 दुकानों के मालिकों, कर्मचारियों और उनके परिवारों के पुनर्वास, पुनर्स्थापन और आर्थिक सहायता की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ कानूनी नहीं, बल्कि मानवीय संकट है क्योंकि ये दुकानें 30–35 साल से चल रही थीं और कई परिवारों की आजीविका इन्हीं पर निर्भर थी।

अरुण गोविल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि प्रभावित परिवारों को अल्पकालिक आर्थिक सहायता दी जाए या सरकारी पुनर्वास योजनाओं के तहत मदद की जाए। यदि संभव हो तो उसी स्थान पर नया व्यावसायिक परिसर नियमों के अनुसार बनाया जाए। उन्होंने कहा कि वे इस विषय पर आगे भी लगातार प्रयास करते रहेंगे।

भाजपा जनप्रतिनिधियों के आश्वासन के बाद बाजार खुल गया और व्यापारियों ने आतिशबाजी कर खुशी जताई। इस दौरान उनके चेहरों पर मुस्कान लौट आई। मौके पर महापौर हरिकांत अहलूवालिया, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, बिजेंद्र अग्रवाल, संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता, अजय गुप्ता सहित अन्य भाजपा और व्यापारी नेता मौजूद रहे।