कर्तव्यपथ

भारत स्काउट/गाइड उ.प्र. की मंडलीय समीक्षा बैठक संपन

लालकुर्ती स्थित स्काउट भवन में मंडलीय समीक्षा बैठक ज्योति प्रसाद उपशिक्षा निदेशक प्रथम मंडल मेरठ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। ब

मेरठ के लालकुर्ती स्थित स्काउट भवन में मंगलवार को मंडलीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता ज्योति प्रसाद, उपशिक्षा निदेशक (प्रथम मंडल मेरठ) ने की। बैठक का शुभारंभ प्रार्थना और स्वपरिचय से हुआ, इसके बाद अतिथियों का स्वागत स्कार्फ पहनाकर और पौधा भेंट कर किया गया। मंचासीन अतिथियों में सह जिला विद्यालय निरीक्षक हापुड़ डॉ. शैलेंद्र सिंह और मेरठ से कृष्ण कुमार शामिल रहे।
इस अवसर पर प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त मेरठ रेखा शर्मा, जिला गाइड कमिश्नर बृजेश, जिला सचिव डॉ. गौरव पाठक, और जिला कोषाध्यक्ष डॉ. अंशु श्रीवास्तव ने मेरठ मंडल के छह जनपदों — मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर और बागपत से आए स्काउट/गाइड पदाधिकारियों का स्वागत किया।
बैठक में सदस्यता शुल्क, प्रादेशिक बकाया, और पंजीकरण एवं नवीनीकरण प्रक्रियाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी प्रगति आख्या प्रस्तुत की
इसके साथ ही नवंबर माह में आयोजित होने वाली 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी की तैयारियों पर भी विशेष रूप से विचार-विमर्श हुआ। सभी जनपदों को अलग-अलग दायित्व सौंपे गए और मंडल कंटिजेंट की जिम्मेदारियाँ निर्धारित की गईं।
बैठक में कस्तूरबा विद्यालयों और सीबीएसई पंजीकरण, जिला कार्यालय रखरखाव सुधार, और वयस्क संसाधन विकास कार्यों पर भी चर्चा की गई।
कार्यक्रम में रिहाना सुल्तान (वयस्क संसाधन कमिश्नर, गाइड), अजय नंदन शर्मा (वयस्क संसाधन कमिश्नर, स्काउट), तथा अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। संचालन अमित कुमार (सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त, मेरठ) और डॉ. गौरव पाठक (जिला सचिव) ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।