राजकरण
बाजार खुलने पर व्यापारियों ने जताया ‘जनप्रतिधियों’ का आभार
सेंट्रल मार्केट में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन समाप्त हो गया है। यह धरना सांसद अरुण गोविल, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, महापौर हरिकांत आहलूवालिया, भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी ने मौके पर पहुंचकर खत्म कराया और व्यापारियों को आश्वस्त किया अब किसी प्रतिष्ठान का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।
मेरठ के सेंट्रल मार्केट में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन मंगलवार को समाप्त हो गया। सांसद अरुण गोविल, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, महापौर हरिकांत आहलूवालिया और भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी मौके पर पहुंचे और व्यापारियों से संवाद कर धरना समाप्त कराया। उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि अब किसी भी प्रतिष्ठान को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।
भाजपा प्रतिनिधियों ने घोषणा की कि जिन 22 व्यापारियों की दुकानें ध्वस्तीकरण में टूट गई थीं, उन्हें नई जगह उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि वे शास्त्रीनगर क्षेत्र में ही अपना व्यापार फिर से शुरू कर सकें। इस घोषणा के बाद क्षेत्र के व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान खोलकर एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और जनप्रतिनिधियों सहित सहयोगी व्यापारियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विष्णु दत्त पाराशर, महानगर अध्यक्ष अकरम गाज़ी, महामंत्री अतुल गुप्ता, कोषाध्यक्ष कुलदीप वर्मा, सह-कोषाध्यक्ष राजीव गुप्ता, तरुण शर्मा, दिनेश जी, दीपक गर्ग, वीरेंद्र रस्तोगी, जफर आलम, राजीव शर्मा, साइम जलील, ओंकार सिंह सलूजा, मो. शादाब सहित शहर के कई वरिष्ठ व्यापारी उपस्थित रहे।