राजकरण

सीएम डैशबोर्ड पर रैंक सुधार हेतु आवश्यक कार्यवाही करें अधिकारी : हृषिकेश भास्कर

मिशन शक्ति अभियान अंतर्गत महिलाओं को दिलाया जाये जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ कमिश्नर-डीआईजी की अध्यक्षता में संपन्न हुई कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक त्यौहारों पर सुरक्षा व्यवस्था रहे चाक-चौबंद, कोई भी मामला संज्ञान में आने पर तत्काल करें कार्यवाही

मेरठ (एनएफटी संवाददाता)। कमिश्नर सभागार में कमिश्नर मेरठ मंडल हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में कर-करेत्तर राजस्व प्राप्ति, मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से विभिन्न विभागों की योजनाओं/परियोजनाओं की मंडलीय समीक्षा, रू. 1 करोड से अधिक लागत की परियोजनाओं एवं मुख्यमंत्री की घोषणाओं सहित अन्य विकास कार्यों से संबंधित प्रमुख बिन्दुओं की समीक्षा बैठक आहूत की गई। कर-करेत्तर की समीक्षा करते हुये कमिश्नर हृषिकेश भास्कर यशोद ने निर्शिदे त किया कि किसी भी विभाग द्वारा राजस्व प्राप्ति में गिरावट दर्ज न हो, आवश्यक कार्यवाही करते हुये लक्षित प्रगति सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि जनपदों में राजस्व वाद के निस्तारण में प्रगति लाई जाये। लंबित वाद के सापेक्ष जनपदवार किये गये निस्तारण की समीक्षाकी गई। सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा करते हुये हृषिकेश भास्कर ने निर्शिदे त किया कि जिन योजनाओं में मंडल की रैंकिंग में कमी आई है।

संबंधित अधिकारी अपेक्षित कार्यवाही करते हुये रैंक में सुधार करें। उन्होंने कहा कि आमजन को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नियमित तौर पर मिलें तथा नए आवेदनों पर कार्यवाही करते हुये लक्षित लाभार्थियों को संतृप्त किया जाये। गन्ना विभाग की समीक्षा करते हुये कमिश्नर ने कहा कि समय पर सभी चीनी मिलें नये सत्र में संचालित हों, इस हेतु मिलों की समस्तकार्यवाही जल्द से जल्द सुनिश्चित की जाए। सेतु निर्माण, लोक निर्माण, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा कर समयबद्धता के साथ निर्माण कार्यों में प्रगति लाते हुये पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये।

विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुये शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति में ट्रिपिंग, पावर कट, फाल्ट इत्यादि में हुई बढोत्तरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुये आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। वनीकरण की समीक्षा करते हुये उन्होने कहा कि हिंडन, काली नदी आदि पर पौधारोपण के कार्यों में प्रगति लाई जाये। कमिश्नर हृषिकेश भास्कर यशोद व डीआईजी कलानिधि नैथानी ने समस्त जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी के साथ कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक आहूत की।

कानून एवं शांति व्यवस्थाकी मंडलीय समीक्षा बैठक में आयुक्त महोदय ने संबंधित अधिकारी को आगामी त्यौहारो के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने चिन्हित पॉक्सो, गैंगस्टर, माफिया जैसे आपराधिक प्रकरणो की समीक्षाकरते हुये आवश्यक कार्यवाहीकरने के निर्देश दिये। सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वो पर पैनी नजर रखी जाये, ऐसे असामाजिक तत्व व आपराधिककृत्यो में तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इस अवसर पर मेरठ मंडल के समस्त जिलाधिकारी, समस्त मुख्य विकास अधिकारी, संयुक्त विकास आयुक्त बलिराम, अपर आयुक्त अमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी, मंडलीय अधिकारी, जनपदो के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे।