मेरठ (एनएफटी रिपोर्टर)। कांवड़ यात्रा सकुशल
एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने हेतु शासन द्वारा
लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार
को मुख्य सचिव उ.प्र. मनोज कुमार सिंह एवं डीजीपी
राजीव कृष्ण ने कांवड़ यात्रा को लेकर मंडलायुक्त
सभागार में मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ, मुरादाबाद
मंडल एवं उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान
राज्यों के वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों
के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की गयी। भ्रमण के
दौरान मुख्य सचिव एवं डीजीपी ने बाबा औघड़नाथ
मंदिर पहुंचकर कांवड़ से संबंधित सुरक्षा व्यवस्थाओं
का जायजा लिया तथा जलाभिषेक किया।
वर्चुअल
माध्यम से जुड़े पश्चिमी उ.प्र. के समस्त जनपदों के
अधिकारियों ने कांवड़ यात्रा कार्यवाही से अवगत
कराया। बैठक में पीपीटी के माध्यम से कांवड़ यात्रा
के संबंध में आने वाली चुनौतियों एवं उनसे निपटने के
लिए की गई तैयारियों के संबंध में मुख्य सचिव उ.प्र.
शासन व डीजीपी के समक्ष प्रजेन्टेशन दिया गया।
मुख्य सचिव उ.प्र. शासन मनोज कुमार सिंह ने
कहा कि कांवड़ यात्रा का सकुशल संपन्न कराना
शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि
कांवड़ियों को मूलभूत सुविधाएं यथा-पीने का पानी,
खानपान, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था आदि की
उपलब्धता सुनिश्चित रहे, इसका ध्यान रखा जाये।
सिंचाई विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि
नहर का पानी संतुलित हो इसका विशेष ध्यान रखे।
नहर पटरी की मरम्मत का कार्य पूर्ण कराया जाये,
कहीं पर भी कांवड़ मार्गक्षतिग्रस्त न रहे। उन्होंने
लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई के अधिकारी
को कांवड़ मार्ग पर पडने वाली सड़कों की मरम्मत
कराये जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने विद्युत विभाग के
संबंधित अधिकारी को कांवड़ मार्ग पर विद्युत तार
एवं खंभों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए ताकि उससे
कोई अप्रिय घटना घटित न हो।
बिजली के पोल पूरी तरह से पालिथीन से तथा
ट्रांसफार्मर बैरिकेंडिंग से कवर हो। खाद्य विभाग
के अधिकारी को निर्देशित किया कि होटलों, ढाबो
तथा शिविर में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच
का प्रबंध किया जाए। ताकि फूड प्वाइजनिंग जैसी
घटनाएं न हो। शिविरों में बाहरी व्यक्ति न घुसे, इसका
ध्यान रखे। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक
का प्रतिबंध सुनिश्चित किया जाये। अंत में मुख्य
सचिव उ.प्र. शासन मनोज कुमार सिंह ने मंडलों
के समस्त वरिष्ठ अधिकारियों को अन्य राज्यों के
साथ समन्वय स्थापित करते हुये शासन की मंशा
के अनुरूप कांवड़ यात्रा को भव्य रूप से सकुशल
संपन्न कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीजी
भानु भास्कर, आयुक्त मेरठ मंडल हृषिकेश भास्कर
यशोद, डीआईजी कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी
मेरठ डा. वी.के. सिंह, एसएसपी मेरठ विपिन
ताडा, प्रबंध निदेशक पीवीवीएनएल ईशा दुहन,
सीडीओ मेरठ नूपुर गोयल, नगरायुक्त मेरठ सौरभ
गंगवार, उपाध्यक्ष एमडीए संजय कुमार मीणा, अपर
जिलाधिकारी नगर मेरठ बृजेश सिंह, जिला सूचना
अधिकारी मेरठ सुमित कुमार, जनपद/मंडल के
समस्त संबंधित अधिकारी के अलावा सहारनपुर,
अलीगढ, मुरादाबाद मंडल के आयुक्त, एडीजी व
अन्य संबंधित अधिकारी एवं अन्य राज्यो उत्तराखंड,
दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान के वरिष्ठ पुलिस व
प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।