विशेष साक्षात्कार

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई कर करेत्तर, राजस्व संग्रह तथा राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक

अधिकारी रणनीतिक रूप से कार्यवाही करते हुए कर वसूली में प्रगति लाएं : डा. वी.के. सिंह

मेरठ (एनएफटी संवाददाता)। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डा. वी.के. सिंह ने कर-करेत्तर, राजस्व संग्रह कार्यों तथा राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने आबकारी, स्टाम्प डयूटी, वाणिज्य कर, प्रवर्तन, खनन, परिवहन, वानिकी, मंडी, नगर पालिका एवं नगर पंचायत की कर करेत्तर, राजस्व संग्रह कार्यों की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया कि कर वसूली के संबंध में संबंधित अधिकारी रणनीतिक रूप से कार्यवाही करते हुए वसूली में प्रगति लाया जाना सुनिश्चित करें।

तहसीलदार वाणिज्यकर तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वसूली एवं लंबित आरसी को गंभीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। संभागीय परिवहन विभाग को डग्गामार एवं ओवरलोडेड वाहनों पर अंकुश लगाने तथा अवैध टैक्सी स्टैण्ड के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। खनन विभाग को निर्देशित किया कि जनपद में खनन माफियाओं पर लगातार निगरानी रखी जाये। अवैध खनन के मामलो पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। समस्त नगर पंचायत के कार्यों की समीक्षा करते हुये समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नगर पंचायत क्षेत्र में साफ-सफाई, वेंडिंग जोन बनाने, लू से बचाव हेतु छांव व प्याऊ की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि कस्बों में सड़कों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाये। जिलाधिकारी द्वारा राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुये राजस्व के अंतर्गत विभिन्न धाराओं में लंबित वादों का पीठासीन अधिकारी को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर एसडीएम सदर कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्यकांत त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।