स्वास्थ्य
कड़ाके की ठंड में विहान आवासीयविद्यालय के बच्चों को मिले कंबल
श्रम विभाग और जनहित फाउंडेशन की संयुक्त पहल
गंगानगर
स्थित विहान आवासीय विद्यालयों में
एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम विभाग के
तत्वावधान में और जनहित फाउंडशन े
के सहयोग से विद्यालय के छात्र-छात्राओं
को कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने हेतु
70 कम्बल वितरण किए गए।
गौरतलब है कि विहान आवासीय
विद्यालय श्रम विभाग द्वारा संचालित एक
विशेष शैक्षणिक संस्थान है, जहाँ पंजीकृत
निर्माण श्रमिकों के बच्चों को निरूशुल्क
एवं उच्च गुणवत्तापूर्ण आवासीय शिक्षा
प्रदान की जाती है। कार्यक्रम में मुख्य
अतिथि के रूप में उपश्रमायुक्त मेरठ
राजेश मिश्रा उपस्थित रहे। उनके साथ
अपर श्रमायुक्त (बागपत) अरविन्द
मदेशिया एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी
रघुवर यादव भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए
मुख्य अतिथि राजेश मिश्रा ने कहा कि
सरकार श्रमिकों के बच्चों के भविष्य को
लेकर बेहद संवेदनशील है। उन्होंने कहा
विहान आवासीय विद्यालय केवल एक
स्कूल नहीं, बल्कि इन बच्चों के सपनों
को साकार करने का एक मंच है। हमारा
प्रयास है कि संसाधनों के अभाव में किसी
भी बच्चे की शिक्षा बाधित न हो। जनहित
फाउंडशन की े निदेशिका अनिता राणा
ने बताया कि संस्था सदैव सामाजिक
सरोकारों से जुड़ी रहती है। उन्होंने बच्चों
को कम्बलों के वितरण के साथ-साथ
उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
और श्रम विभाग के प्रयासों की सराहना
की। जनहित फाउंडेशन के समन्वयक
अजय कुमार भी मौजूद रहे।