मेरठ (एनएफटी रिपोर्टर)। किठौर विधानसभा क्षेत्र के मेरठ-गढ़ रोड पर इंडियन बैंक के बराबर में दास हुंडई की नई ब्रांच का उद्घाटन पूर्व मंत्री और सपा विधायक शाहिद मंजूर तथा नगर पंचायत अध्यक्ष सलमान मुनकाद अली ने फीता काटकर किया। इस दौरान दास हुंडई के जनरल मैनेजर मसूद खान ने बताया कि समय के साथ-साथ हुंडई कंपनी की कारें लोगों बेहद पसंद आ रही हैं, जिसके चलते किठौर विधानसभा क्षेत्र के मेरठ-गढ़ रोड पर नई ब्रांच का शुभारंभ किया गया है। ताकि लोगों को अपनी पसंद की गाड़ियां खरीदने के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े। बता दें दास हुंडई कंपनी की गाड़ियों की लगातार बिक्री बढ़ने के कारण अब दास हुंडई कंपनी शहर की सीमाओं से आगे बढ़ रही है।
मेरठ में आबूलेन पर दास हुंडई का बड़ा शोरूम है, लेकिन अब कंपनी देहात क्षेत्र में पहुंच रही है। आपको यह भी बता दें कि आने वाले समय में आपको सरधना में भी दास हुंडई का एक बेहद खूबसूरत शोरूम देखने को मिलेगा। इस दौरान ब्रांच हेड कुलदीप सहारण, मशकूर अहमद, मुनीम जी नईम, स्टार अल्फा इंटर कॉलेज के मालिक डॉ. नुसरत अली, पूर्व चेयरमैन शम्स परवेज आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।