राजकरण

पत्रकारों की समस्याओं का होगा प्राथमिकता पर निस्तारण : डीएम

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक

कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। बैठक में समिति के सदस्यो द्वारा प्रेस क्लब भवन को पत्रकारो को हैण्डओवर किये जाने की मांग की गई जिस पर जिलाधिकारी ने कहा किप्रेस भवन की मरम्मत कराये जाने के उपरांत विचार किया जायेगा। समिति के सदस्यों द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारो को बेहतर चिकित्सा की मांग की गई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा जिला सूचना अधिकारी को पीएल शर्मा जिला चिकित्सालय तथा लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये। समिति के सदस्यो द्वारा समयसमय पर स्वास्थ्य की जांच कराये जाने की मांग की गई जिस पर जिलाधिकारी ने जिला सूचना अधिकारी को सीएमओ से समन्वय स्थापित कर हैल्थ कैम्प लगाये जाने के निर्देश दिये। पत्रकारो के उत्पीडन की शिकायत पर कार्यवाही किये जाने की मांग की गई जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि आवश्यक जानकारी सूचना अधिकारी को उपलब्ध करा दी जाये जिससे कि अग्रिम कार्यवाही की जा सके। समिति के सदस्यों द्वारा रेलवे में मान्यता प्राप्त पत्रकारो को किराये में छूट की व्यवस्था को पुनः चालू कराये जाने की मांग की गई जिस पर जिलाधिकारी ने रेलवे विभाग को पत्राचार करने के निर्देश दिये। मान्यता प्राप्त पत्रकारो को पेंशन की मांग की गई जिस पर जिलाधिकारी ने जिला सूचना अधिकारी को पुनः सूची तैयार कर प्रेषित करने के निर्देश दिये। समिति के सदस्य ने आयुष्मान कार्ड से इलाज में आ रही समस्याओ को रखा जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त समस्या को लिखित में प्राप्त करते हुये कार्यवाही सुनिश्चित करें। समिति के सदस्य सचिव जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार ने बताया किजिला स्तर पर पत्रकारों एवं जिला प्रशासन के मध्य सौहार्दपूर्ण संबंध स्थापित करने तथा प्रेस की स्वतंत्रता को बरकरार रखने के उद्देश्य से जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्थायी समिति का गठन किया जाता है जिसमें वरिष्ठता क्रम के आधार पर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को समिति का सदस्य बनाया जाता है। उन्होने कहा कि बैठक में जिला स्तरीय स्थायी समिति द्वारा उठाये गये बिन्दुओ व जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशो का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। बैठक के उपरांत समिति के सदस्यो ने जिलाधिकारी महोदय का धन्यवाद किया। इस अवसर पर एसएसपी प्रतिनिधि सीओ क्राईम अभिषेक पटेल, मान्यता प्राप्त पत्रकार उमेश श्रीवास्तव, प्रदीप जैन, इन्द्र मोहन आहूजा, सुमन पाल सिंह, विशेष आमंत्रित सदस्य पवन शर्मा, पत्रकार राजू शर्मा उपस्थित रहे।