वारदात
हिस्ट्रीशीटरों के नाम नहीं बता पाए थानेदार, सस्पेंड
एसएसपी ने देर रात किया थाने का निरीक्षण, एसएचओ सदर बाजार पर गिराई गाज
एसएसपी
डा. विपिन ताडा ने शुक्रवार रात सदर
बाजार एसएचओ मुनेश कुमार शर्मा को
सस्पेंड कर दिया। एसएसपी थाने का
निरीक्षण करने पहुंचे थे। थाने में जगह
जगह गंदगी देखकर उनका माथा ठनक
गया। इसके बाद कप्तान ने सवाल किए
तो एसएचओ उनका भी जवाब नहीं दे
सके। मौके पर ही उन्होंने एसएचओ को
सस्पेंड करने का फरमान सुनाया और
विभागीय जांच सीओ सिविल लाइन को
सौंप लौट गए।
सएसपी डा. विपिन ताडा शुक्रवार रात
औचक निरीक्षण के लिए सदर बाजार थाने
जा पहुंचे। उनको देखते ही थाने में हड़कंप
मच गया। परिसर में घुसते ही वहां गंदगी
देखकर एसएसपी नाराज हो गए। इसके
बाद उन्होंने बैरक, मालखाना, मैस और
कार्यालय का भी निरीक्षण किया, जहां
की व्यवस्था से वह नाखुश दिखाई दिए।
उन्होंने साफ सफाई पर सवाल जवाब
शुरु किया तो मुनेश कुमार शर्मा जवाब
नहीं दे सके। इस पर एसएसपी और ज्यादा
नाराज हो गए। सीओ कैंट नवीना शुक्ला
को रजिस्टरों की स्थिति दिखाते एसपी
सिटी आयुष विक्रम सिंह। एसएसपी के
पहुंचने से पहले ही एसपी सिटी आयुष
विक्रम सिंह और सीओ नवीना शुक्ला
थाने पहुंच गए। अभी वह कार्यालय में ही
पहुंचे थे कि गेट पर एसएसपी की गाड़ी
पहुंच गई। गाड़ी से उतरते ही एसएसपी
की नजर परिसर में फैली गंदगी पर पड़ी
और वह नाराज हो गए।
थानेदार को बुलाकर उन्होंने सवाल
जवाब शुरू कर दिए। अचानक एसएसपी
ने थाने के 10 हिस्ट्रीशीटरों के नाम भी
पूछ डाले। बताया जाता है कि उनके नाम
भी एसएचओ नहीं बता पाए। कबाड़ियों
की भी कोई खास जानकारी नहीं मिली।
सदर बाजार थाने को लेकर एसएसपी डा.
विपिन ताडा को काफी समय से शिकायत
मिल रही थी। इसी के चलते वह शुक्रवार
रात अचानक एसपी सिटी आयुषविक्रम
सिंह को लेकर थाने जा धमके और
निरीक्षण शुरु कर दिया। एसएसपी ने
मौजूद स्टाफ को जमकर फटकार लगाई।
थाने की अंदर की व्यवस्था को लेकर
मौजूद स्टाफ को खूब फटकारा। करीब
एक घंटे वहां रुकने के बाद एसएसपी
लौट गए।
एसएसपी डा. विपिन ताडा थाने की
व्यवस्था को देखकर खासे नाराज दिखाई
दिए। उन्होंने जाने से पहले एसएचओ को
सस्पेंड किया और सीओ सिविल लाइन
को विभागीय जांच के आदेश दे दिए।
फिलहाल थाने पर नई तैनाती नहीं की गई
है। एसएसपी ने साफ कहा किलापरवाही
बर्दाश्त नहीं की जाएगी।