खेल
खेलों में अहम योगदान के लिए किया सम्मान
ऋषभ क्रिकेट एकेडमी में खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
ऋषभ
क्रिकेट एकेडमी में शनिवार को खेलों
में अहम योगदान देने वाले खिलाड़ियों
और अन्य लोगों को सम्मानित किया
गया। सम्मान समारोह में नेशनल हॉकी
खिलाड़ी प्रभा ठाकुर, कुश्ती नेशनल
खिलाड़ी नीरू शर्मा, खेलों में अपना
अहम योगदान देने के लिए रजनीश
कौशल को सम्मानित किया गया।
ऋषभ एकेडमी स्कूल के प्रधानाचार्य
मुकेश कुमार, सचिव डॉ. संजय कुमार
जैन व क्रिकेट कोच अतहर अली ने तीनों
का शॉल ओढ़ाकर व प्रमाण पत्र देकर
सम्मान किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य
ने कहा कि संस्थान की ओर से समयसमय पर इस प्रकार के खिलाड़ियों को
सम्मानित किया जाता है। एकेडमी से
जो भी खिलाड़ी नेशनल खेलेगा उसे
सम्मानित किया जाएगा।
किकेट कोच अतहर अली ने बताया
कि इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में
कैंट विधायक अमित अग्रवाल, मनोहर
सराफ, शेखर, वरुण अग्रवाल, ईएम
स्पोर्ट्स विनीत सरीन, सुभाष राजपूत,
एडवोकेट आनंद काश्यप आदि का
योगदान रहा। उन्होंने बताया कि रविवार
को दो क्रिकेट मैच का आयोजन किया
जाएगा।