देश की शान
चिकित्साक्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए डा. वीरोत्तम तोमर सुशीला कंवर मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित
बरेली में आयोजित 90वें उत्तर प्रदेश इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन में छाती व सांस रोग विशेषज्ञ
बरेली
में आयोजित 90वें उत्तर प्रदेश इंडियन
मेडिकल एसोसिएशन के वार्षिक
सम्मेलन में छाती व सांस रोग विशेषज्ञ
डॉ. वीरोत्तम तोमर को उनके चिकित्सा
क्षेत्र में अतुलनीय योगदान व छाती रोगों के
विषय में देश-विदेश में अग्रणीय योगदान
हेतु एक विशिष्ट सम्मान श्रीमती सुशीला
कंवर मेमोरियल अवार्ड, फॉर एक्सीलेंस
इन क्लीनिकल मेडिसिन 2024-25 से
सम्मानित किया गया ।
यह सम्मान बरेली में आयोजित
आईएमए के वार्षिक अधिवेशन के
उद्घाटन कार्यक्रम में झारखंड के
राज्यपाल संतोष गंगवार तथा उत्तर प्रदेश
के पर्यावरण मंत्री डॉ. अनिल कुमार द्वारा
दिया गया। यह सम्मान चिकित्सा क्षेत्र
में चिकित्सा के संवर्धन, क्लीनिकल
मेडिसिन के संवर्धन व प्रचार-प्रसार हेतु
दिया जाता है। डॉ. वीरोत्तम तोमर को देश
विदेश में छाती रोग से संबंधित नवीनतम
जानकारियां एवं ईबस (एंडोब्रोंकाइल
अल्ट्रासाउंड) के एक्सपर्ट के रूप
में जाना जाता है। डॉ. तोमर ने वार्षिक
अधिवेशन में फेफड़ों में पानी (प्लूरसी)
होने के कारण व निदान, विषय पर एक
व्याख्यान भी दिया। इस दो दिवसीय
सम्मेलन में उत्तर प्रदेश से 1500 से
अधिक चिकित्सकों ने भाग लिया। इस
सम्मान पर आईएमए के पूर्व राष्ट्रीय
अध्यक्ष अध्यक्ष डॉ. शरद अग्रवाल, उत्तर
प्रदेश के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. राजीव
गोयल तथा सचिव डॉ. आशीष अग्रवाल
व अन्यचिकित्सकों ने डॉ. वीरोत्तम तोमर
को शुभकामनाएं दी। डॉ. तोमर ने यह
सम्मान अपने सीनियर्स, गुरुओं, साथियों
तथा अपने समस्त मरीज को समर्पित
किया।