गत चैंपियन भारत
सूर्यकुमार यादव की अगुआई में अगले
साल होने वाले टी20 विश्व कप में
खिताब का बचाव करने उतरेगा।
अजीत अगरकर की अगुआई वाली
सीनियर राष्ट्रीय पुरुष चयन समिति ने इस
वैश्विक टूर्नामेंट के लिए शनिवार को 15
सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। भारतीय
क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के
मुख्यालय में चयन समिति की बैठक
में टीम का चयन किया गया। न्यूजीलैंड
के खिलाफ जनवरी में होने वाली टी20
सीरीज में भी यही टीम खेलेगी।
खिताब बचाने उतरेगा भारत
भारत ने 2024 में रोहित शर्मा की
कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को हराकर
ट्रॉफी अपने नाम की थी। भारत इस
टूर्नामेंट में खिताब बचाने के इरादे से
उतरेगा। यह इस टूर्नामेंट का 10वां
संस्करण होगा।
अब तक कोई भी टीम
इस टूर्नामेंट में अपने खिताब का बचाव
नहीं कर सकी है, ऐसे में टीम इंडिया के
पास घरेलू जमीन पर यह तिलिस्म तोड़ने
का सुनहरा अवसर होगा।
गिल का नाम शामिल नहीं, ईशान की
वापसी
भारत ने टी20 विश्व कप के लिए जो
टीम चुनी है उसमें शुभमन गिल का नाम
शामिल नहीं है। गिल अभी तक टीम के
उपकप्तान थे, लेकिन अब ये जिम्मेदारी
एक बार फिर अक्षर पटेल को सौंपी गई है।
गिल टी20 में अच्छी फॉर्म में नहीं चल रहे
थे। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान
किशन और रिंकू सिंह की टीम में वापसी
हुई है। ईशान भारत के लिए आखिरी बार
28 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के
खिलाफ खेले थे। यह उनका आखिरी
अंतरराष्ट्रीय मैच भी था। ईशान इसके
बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए चुने गए
थे, लेकिन वहां उन्हें कोई मैच खेलने का
मौका नहीं मिला था। दौरे के बीच में ईशान
वापस आ गए थे।