प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो राज्यों के चुनाव प्रचार करेंगे। पहले जम्मू-कश्मीर के डोडा फिर हरियाणा के कुरुक्षेत्र से जनसभा को संबोधित करेंगे।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की बात करें तो प्रधानमंत्री मोदी आज शनिवार को यहां के डोडा जिला से जम्मू-कश्मीर में आए सुखद बदलाव का संदेश देंगे। बीते करीब 45 साल में किसी प्रधानमंत्री की डोडा में यह पहली जनसभा होगी। इससे पहले साल 1979 में इंदिरा गांधी ने डोडा में जनसभा को संबोधित किया था।