राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र
(एनसीआर) में वायु गुणवत्ता एक बार
फिर गंभीर श्णरे ी में पहुंच गई है। एक दिन के
लिए ऑरेंज जोन में आने के बाद दिल्ली,
नोएडा और गाजियाबाद के अधिकांश
इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स दोबारा
रेड जोन में दर्जकिया गया है। केंद्रीय और
राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के विभिन्न
मॉनिटरिंग स्टेशनों से मिले आंकड़े बताते
हैं कि करीब 90 प्रतिशत इलाके खराब से
बेहद खराब श्रेणी में हैं।
दिल्ली की बात
करें तो कई इलाकों में एक्यूआई 300
के पार पहुंच गया है। ओखला फेज-2
में एक्यूआई 342, पटपड़गंज में 332,
पंजाबी बाग में 324, पूसा में 345, आरके
पुरम में 337, रोहिणी में 319, सिरिफोर्ट
में 342, सोनिया विहार में 320 और
श्री अरबिंदो मार्ग पर 308 एक्यूआई
दर्ज किया गया।
हालांकि, शादिपुर में
एक्यूआई 165 रहा, जो येलो जोन में है,
लेकिन यह राहत सीमित इलाकों तक ही
सिमटी नजर आई। नोएडा में भी स्थिति
चिंताजनक बनी हुई है। सेक्टर-125 में
एक्यूआई 309, सेक्टर-62 पर 269,
सेक्टर-1 में 312 और सेक्टर-116 में
324 एक्यूआई रिकॉर्डकिया गया।
गाजियाबाद के इलाकों में प्रदूषण का
स्तर और ज्यादा गंभीर दिखा। लोनी में
एक्यूआई 385, वसुंधरा में 344, संजय
नगर में 286 और इंदिरापुरम में 244
एक्यूआई दर्जकिया गया, जो यह दर्शाता
है कि औद्योगिक और रिहायशी दोनों क्षेत्रों
में हवा सांस लेने लायक नहीं है।
मौसम विभाग के अनुसार, हाल
के दिनों में चली तेज हवाओं के कारण
स्मॉग और प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर कुछ
हद तक लगाम जरूर लगी है, लेकिन
पूरी तरह राहत नहीं मिली है। 7 जनवरी
को अधिकतम तापमान करीब 15
डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 6 डिग्री
सेल्सियस दर्ज किया गया।
सुबह और
दोपहर के समय घना कोहरा छाया रहा,
जबकि दिनभर ‘कोल्ड डे’ की स्थिति
बनी रही।
8 जनवरी को भी घने कोहरे का
पूर्वानुमान है और 9 जनवरी तक मध्यम
कोहरा बने रहने की संभावना जताई
गई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है
कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान
में और गिरावट दर्ज की जा सकती है,
जिससे ठंड बढ़ेगी और कोहरे की समस्या
बनी रहेगी। विशेषज्ञों ने बच्चों, बुजुर्गों
और सांस के मरीजों को विशेष सावधानी
बरतने, अनावश्यक बाहर निकलने से
बचने और मास्क का उपयोग करने की
सलाह दी है।