राजकरण

महिलाओं की समस्याओं का प्राथमिकता पर समाधान करें : मनीषा अहलावत

उत्तर प्रदेश में महिला उत्पीड़न से संबंधित मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए आयोजित जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षिका (महिला) मनीषा अहलावत ने महिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनते हुए कुल 9 प्रकरण प्राप्त किए और संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उत्तर प्रदेश में महिला उत्पीड़न से संबंधित मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए आयोजित जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षिका (महिला) मनीषा अहलावत ने महिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनते हुए कुल 9 प्रकरण प्राप्त किए और संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से खुलकर अपनी बात रखने के लिए कहा और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता और तत्परता के साथ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जनसुनवाई में टीएमओ डॉ. अशोक कटारिया, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, महिला थाना से एसआई राखी शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुपम यादव, महिला एवं बाल विकास मिशन की जिला कोऑर्डिनेटर खुशबू शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।